फैंसी ड्रेस प्रतिया‍ेगिता

फैंसी ड्रेस प्रतिया‍ेगिता

ज़मानिया। क्षेत्र के कसेरा पोखरा स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल में शनिवार को परम्पराहत परिधान फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय परम्परागत परिधानों के साथ संस्कृति के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक करने के साथ परिधानों के प्रति रुचि एवं सन वर्द्धन उद्देश्य को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से लेकर 5 के छात्र छात्राओं ने अपने कला के माध्यम से दिया । वही भारतीय पारम्परिक परिधान प्रतियोगिता में विभिन्न प्रान्तों के परिधानों को मंच पहुंच कर विद्यालय के बच्‍चोंं ने प्रस्तुत किया। भारतीय परिधान में राजस्थानी, बंगाली, मराठी, गुजराती, पंजाबी एवं दक्षिण भारतीय परिधानों के अलावा नागालैंड, अंडमान निकोबार द्वीप समूह के आदिवासी आदि के परिधान विशेष तौर से आकर्षण का केंद्र बना रहा। प्रतियोगिता के आखिर में निर्णायक मण्डल द्वारा प्रतियोगिता विजेताओं का परिणाम घोषित करते हुए नर्सरी से लेकर युकेजी वर्ग में प्रथम स्थान आर्यना घोष, दूसरा स्‍थान आश्वि, तिसरा स्थान कृष्णा को मिला। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान हमजा तुफैल, समन सिंह, लक्ष्य दुबे, द्वितीय शबा खान, तृतीय सुमेघा रही। वही सिनियर वर्ग में प्रथम नेहा यादव, द्वितीय रुचि कुमारी, तृतीय आर्यन शेखर, ख़ुशी गुप्ता। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान अध्‍यक्ष चन्‍द्र शंखर ने कहा कि विभिन्न प्रांतों में बिना गये उनके वेश भुषा का सटिक धारण अपने आप में काबिले तारिफ है। सभी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वही प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों का आगे बढ़ने में सहयोग देती हैं। इस अवसर पर चेयरमैन सर्वानन्द सिंह, प्रबन्धक अमित कुमार, प्रधानाचार्य डा. आर.लाल, महेश्वर सिंह, विजय सिंह, चन्द्रसेन तिवारी, सुधीर राय आदि उपस्थित रहे।