बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम से अभिभावक गदगद

बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम से अभिभावक गदगद

गाजीपुर।क्षेत्र के जमसडॉ गांव में स्थित बाबा देवनन्दन दास नवयुग कान्वेंट स्कूल की वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति,राजनीति ,समाजिक ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,पर्यावरण नाटक ,कव्वाली जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम कर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के प्रतिनिधि बलिराम पटेल ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की।तथा प्रबन्धक मुन्नीलाल ने अतिथियों को साल देकर सम्मानित किया ।सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल की भविष्य है ।बच्चो को शिक्षा के प्रति लगनशील होना चाहिए ताकि अपने राष्ट्र की सेवा कर सके। विशिष्ट अतिथि बरिष्ठ बसपा नेता रमाशंकर राजभर ने कहा हर अभिभावकों से अपील है कि अपने बेटे बेटियों को शिक्षा दिलाने में कोई कसर नही छोड़े। बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक करें उन्होंने कहा बच्चो के संस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रतीत होता है 5 दिन में अध्यापको द्वारा सिखाया गया कार्यक्रम बेहतर कर सकते है तो अच्छी व्यवस्था मिली तो देश तरक्की करने से कोई रोक नही सकता।इस मौके पर रामजी कुशवाहा प्रधान रामअवध यादव गुड्डू राजभर मधुसूदन पाण्डेय रमेश यति जवाहर सरोज रमेश कुमार मंजू कुमारी अनुराधा गुप्ता अन्य लोग उपस्थित थे ।अध्यक्षता प्रधानाचार्य नीरज गौतम संचालन सर्वजीत कुमार ने की ।अंत मे आगन्तुको का आभार प्रबन्धक मुन्नीलाल ने की ।