बनायी गयी आकर्षक रंगोली, विभिन्‍न विद्यालयों ने किया प्रतिभाग

बनायी गयी आकर्षक रंगोली, विभिन्‍न विद्यालयों ने किया प्रतिभाग

ज़मानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित एस एस देव पब्लिक स्कूल में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अंतर विद्यालिय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के चार विद्यालयों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध‍क सुभाष चन्‍द्र कुशवाहा एवं उपजिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर किया। जिसके बाद स्‍वागत गान के बाद प्रतियोगिता के तहत विभिन्‍न विद्यालय सन साइन पब्लिक स्‍कूल, एसएस देव पब्लिक स्‍कूल, महिला महाविद्यालय हेतिमपुर, राजकीय बालिका इंटर कांलेज की छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता विषयक पर आकर्षित रंगोली बनाया। रंगोली को देख कर निर्णायक मंडल के पाच टीमों को खासी परेशानी हुई और काफी देर के मंथन के बाद सभी ने दस अंकों में से अपने अपने अं‍क दिये। इस दौरान विद्यालय की ओर से प्रबंधक सुभाष चन्‍द्र कुशवाहा ने उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्‍ता, तहसीलदार आलोक कुमार, सत्‍यम् आईटीआई के प्रबंधक सत्‍य प्रकाश मार्या को मोमेंटो देकर संमानित किया। मुख्‍य अतिथि ने प्रतियोगिता के परिणाम की घोषण किया। जिसमें एसएस देव पब्लिक स्‍कूल को प्रथम, सन साईन पब्लिक स्‍कूल को दूसरा और महिला महाविद्यालय को तिसरा स्‍थान प्राप्‍त हुआ। उन्‍होंने सभी को बधाई दी और कहा कि सभी रंगोली एक से बढ कर एक बनी है। कहा कि लोकतंत्र में मतदान हमारा सबसे बड़ा संवैधानिक अधिकार है। वोट डाल कर हम व्यवस्था के साथ अथवा विपरीत हैं। इसकी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्‍न्‍ा स्‍कूलों के छात्र – छात्राओं के मध्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनीता कुशवाहा, विमलेश उपाध्‍याय, शशिबाला, रूपा गुप्‍ता, गुलशन रेहमान, समा परवीन, अभिनंदन, अजय मौर्य, जय प्रकाश आदि सहित विद्यालय के छात्र-छात्रा मौजूद रहे।