जमानियाँ।कोतवाली क्षेत्र के बरूइन गाँव में दशहरे के दिन आसिफ खाँ (22) की गोली मारकर की गयी हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ तीन आरोपीयो को पकड़़ लिया है।
पकडे़ गये अभियुक्तों को सोमवार की शाम पुलिस कप्तान यशवीर सिंह ने मीडिया के सामने पेश किया और घटना की खुलासा करते हुए बताया कि तीनों अभियुक्तों को सुबह करीब नौ बजे देवढ़ी गांव से पकड़ा गया है। यह सभी बरुइन गांव के ही रहने वाले हैं। उन्होंने अभियुक्तों का नाम अमरनाथ सिंह उर्फ झुन्ना, सुरेंद्र शर्मा उर्फ विक्की तथा विनोद गुप्ता बताया है। उन्होंने बताया कि तलाशी में झुन्ना के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किये गये कारतूस लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद हुआ। जबकि अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है।
मृतक के बडे भाई ने अपनी तहरीर में चन्दौली जनपद के जलालपुर गाँव निवासी सन्नी सिंह पुत्र संजय सिंह सहित अज्ञात के पर हत्या की आशंका जताई थी और हत्या कारण पुरानी रंजिश बतायी गयी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये सन्नी सिंह को गिरफ्तार कर लिया एवं दूसरे दिन बजरंग कालोनी निवासी आशुतोष उपाध्याय को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही थी, लेकिन पुलिस विवेचना में हत्या का कारण पुरानी रंजिश नहीं प्रेम प्रपंच का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस अभियुक्तो की तलाश शुरू कर दिया और तीन अभियुक्तों को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही। इसके बाद सन्नी सिंह एवं आशुतोष उपाध्याय को पुलिस ने छोड़ दिया।