जमानियांं । कोतवाली क्षेत्र के बरूईन गांव में दशहरे के दिन आसिफ खां को गोली मार कर हुए हत्या के मामले में मुख्य आरोपी संतोष सिंह उर्फ छोटक ने शुक्रवार की शाम सीजीएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।
ज्ञात हो कि मृतक युवक आसिफ खा पुत्र मकबूल खान काे दशहरा के दिन गांव में करीब 3:30 बजे गांव के मुख्य सडक पर स्थित दूकान के पास दिन दहाडे गोली मार कर हत्या कर दी गयी। हत्या की सूचना पर ग्रामीणों ने एनएच 97(24) को जाम कर दिया। देर शाम करीब 10 बजे उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। वही पुलिस ने भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की और कई लोगों से पुछ–ताछ किया गया। जिसके बाद पुलिस ने गांव के तीन लोगों को 22 अक्टुबर को लाईसेंसी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हॉलाकि इसके बाद पुलिस प्रशासन की फर्जी खुलासे को लेकर खुब किरकिरी हुई और क्षेत्र के रामलीला मैदान में श्री प्राचीन रामलीला समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में तीन दिन धरना प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद मिले आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। वही इस घटना के मुख्य आरोपी ने शुक्रवार की शाम सीजीएम के कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जिससे पुलिस ने राहत की सांस ली। वही अभी भी घटना का एक आरोपी पुलिस के पकड से बाहर है। जिसको पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मुख्य आराेपी संतोष सिंह उर्फ छोटक ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। एक आरोपी अभी भी पकड से बाहर है। जिसे जल्द ही पकड़ कर न्यायालय में पेश कर दिया जाएगा।