बरूईन में हुयी हत्या का जल्द खुलेगा राज

बरूईन में हुयी हत्या का जल्द खुलेगा राज

जमानियां। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बरूईन गांव में दशहरा के दिन 22 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या के मामले में पुलिस हत्या के कारणों तथा हत्यारों के करीब पहुंच गयी है।सूत्रों के अनुसार पुलिस जल्द ही हत्या के अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचायेगी।

ज्ञात हो कि मृतक युवक आसिफ खाँ पुत्र मकबूल खाँ जुमे की नमाज पढ़ कर घर आया और आराम कर रहा था । करीब 3:30 बजे आसिफ के मोबाइल पर फोन आया और वह घर से बाहर बात करते हुए गाँव के मुख्य सड़क पर पहुँचा। जहां पहले से घात लगाये अज्ञात बदमाश में दिन दहाड़े सरे आम आसिफ के सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और फिर वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां मौजूद डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।शव का पोस्टमार्डम होने के बाद शनिवार की रात शव को लेकर परिजन घर पहुंचे तथा रविवार की सुबह उसे गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे ए खाक किया गया। इस दौरान जनाजे के साथ अफजाल अंसारी‚ अतुल राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।सूत्रो के अनुसार पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझा ली है और सभी आरोपीयों को चिन्हित कर लिया है। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ करके खुलासे की ओर अग्रसर हो गयी है।पुलिस पूर्व में हुये झगड़ा तथा आशनाई को माध्यम बनाकर जाँच कर रही थी।पुलिस जाँच में हत्या का कारण आशनाई ही मान रही हैै। हांलाकि पुलिस पुरी बात नहीं बता रही है, लेकिन मुख्य आरोप अब भी पुलिस के पकड़ से बाहर है और पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने में जुट गयी है। मामले का जल्द खुलासा किये जाने का दावा भी पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है।

इस संबंध में सीओ आर.बी. सिंह ने बताया कि मामला आशनाई से जुड़ा है।मामले के सभी आरोपीयों को चिह्नित कर लिया गया हैं। जल्द ही पुलिस सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लेगी।