जमानियां। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शनिवार को करंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डां इमाम हुसैन के साथ मारपीट की घटना को लेकर चिकित्सक सहित कर्मचारीयों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डां अनिल कुमार रत्नेश ने कहा कि चिकित्सक के साथ अभद्रता करने वाले लोगों की गिरफ्तारी जब तक नही कि जाती है तब तक बांह में काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सक अपने दायित्व का निर्वहन पूरी इमानदारी से कर रहे है और प्रतिदिन किसी न किसी मरीज का जीवन बचा रहे है। ऐसे में चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार ठिक नहीं है। ऐसे लोगों के विरूध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। इसकी सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों को भी दी गयी है। इस मौके डां मनीषा सिंह, फामासिस्ट जितेन्द्र शुक्ला, जितेंद्र दुबे, सुभाष चन्द्र गुप्ता आदि सहित चिकित्सक एवं कर्मचारी आदि लोग रहे।