गाजीपुर।स्थानीय रायफल क्लब सभागार में रविवार को बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनायी गयी।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिलाधिकारी के0बालाजी ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम बाबा साहब की 128 जंयती मना रहे है। जिनका भारत के लोगो को उनके विशाल योगदान को याद करने का दिन है। उन्होने कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर भारतीय संविधान के पिता है। जिन्होने भारत के संविधान का ड्राफ्ट (प्रारूप) तैयार किया था। वो एक महान मानवाधिकार कार्यकर्ता थे जिनका जन्म 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था। बाबा साहब का भारत के विकास में बड़ा योगदान रहा है। वह एक अर्थशास्त्री,समाजशास्त्री, शिक्षाविद और कानून के जानकार के तौर पर आधुनिक भारत की नीव रखी। डा0 अम्बेडकर भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे।उनपर आधुनिक ‘‘भारत का संविधान‘‘ बनाने की जिम्मेदारी थी और उन्होने एक ऐसे संविधान की रचना की जिसकी नजरो में सभी नागरिक एक समान हो,धर्मनिपेक्ष और जिस प्रदेश के सभी नागरिक विश्वास करे।उनके द्वारा तैयार किये गये ड्राफ्ट जिसे 26 नवम्बर, 1949 में संवैधानिक सभा द्वारा अंगीकृत किया गया। हमे बाबा साहब के विचारो को अपने हृदय में उतार कर उनके बताये गये रास्तो पर अपना कर पालन करने की जरूरत है।
अपर उपजिलाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि आज हम ऐसे विभूति का जन्मदिन मना रहे है। जिनकी गिनती महापुरूषो में होती है। बाबा साहब ने हमे जो संविधान दिया है, उससे वर्तमान तथा आने वाली पीढ़ियों को भी लाभ प्राप्त होगा। अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहब जिन्होने अपने दृढ़ इच्छा शाक्ति से अपना यह मुकाम हासिल किया और ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष चुने गये। जिला विकास अधिकारी एम लाल ने कहा कि बाबा साहब के जन्म के समय पूरे देश में छुआछुत की भवना फैली हुयी थी जिनका उन्होने विरोध किया और कामयाब भी रहे। कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी,अधि0अधि0 नगर पालिका एवं कर्मचारियों द्वारा बाबा साहब के जीवन चरित्र के विषय के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए उनके आचरण का पालन करने तथा उनके विचारो को अपने अन्दर उतारने और उनके बताये हुए रास्ते पर चलने को कहा ।