जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के खिजिरपुर गांव में मंगलवार कि सुबह करीब 6:30 बजे मकान का नव निर्मित बारजा गिर जाने से एक युवक मौत हाे गयी।
ग्रामीणों ने बताया कि 18 वर्षीय कृष्णा नंद यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र चन्द्रमा सिंह यादव अपने घर के आगे बन नव निर्मित बारजे काे खाेल रहा था कि अचानक बारजा भरभरा कर गिर गया। जिसमें कृष्णा नंद यादव दब गया। आवाज सून कर अास पास के लोग मौके पर पहुंंचे और बारजे के मलवे का हटा कर युवक को बाहर निकाला। ग्रामीण और परिजनों ने आनन फानन में घायल कृष्णा नंद को जिला चिकित्सालय ले गये। रास्ते में जाते समय ही युवक की मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों ने शव को गांव लाते समय जाम में फंस गये और वापस गाजीपुर से सैदपुर होते हुए धानापुर से जमानियां के खिजीरपुर गांव पहुंचे। शव के गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक दो भाई और दो बहन है। जिसमे से एक भाई और एक बहन की शादी हो चुकी है। वही एक बहन की शादी फरवरी माह में होने वाली थी। शादी को लेकर ही मकान बनाया जा रहा था। मृतक हिन्दू डिग्री कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था। घटना की सूचना पर तहसीलदार आलोक कुमार सहित तहसील के कर्मचारियों ने मौका मुआयना किया और मृतक के परिजनों को ढाढस बंधवाया । परिजनों ने बताया कि शव का दाहसंस्कार बुधवार को नगर के बलुआ घाट पर किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव, गनेश यादव, संजय यादव, बबलू, परमहंस, रजेश, रामाशीष आदि मौजूद रहे।