बालक की सकुशल वापसी की लगायी गुहार

बालक की सकुशल वापसी की लगायी गुहार

जमानियां। श्री प्राचीन रामलीला समिति के अध्‍यक्ष जय प्रकाश गुप्‍ता के नेतृत्‍व में गुरूवार को पुलिस अधिक्षक सिटी को दिलदारनगर में हुए अपहरण कांड के बालक आदित्‍य गुप्‍ता उर्फ टुकटुक की सकुशल घर वापसी के साथ अपराधियों पर कार्यवाही से संबंधित पत्रक सौंपा।

एसपी सिटी को श्री गुप्‍ता ने अवगत कराया कि दिलदारनगर थाना क्षेत्र के दिलदारनगर गांव निवासी सुरेश गुप्‍ता का पुत्र 27 मार्च को घर से बाहर गया लेकिन वापस घर नहीं आया। लोगों के अनुसार दो नकाब पोस युवक मोटर साईकिल में एक बच्‍चे को ले जाते हुए देखा गया है। जिससे साफ जाहिर है कि आदित्‍य गुप्‍ता पुत्र सुरेश गुप्‍ता का अपहरण हुआ है। कहा कि कुछ लोगों का नाम प्रकाश में आया है जिसने सात लाख रूपये लेकर आदित्‍य को वापस करने की बात कही है। उन्‍होंने सुरेश के पुत्र आदित्‍य को सकुशल बरामद करने की गुहार लगायी। वही सभी दोषियों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। जिस पर एसपी सिटी प्रदीप दूबे ने आश्‍वासन दिया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्‍द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और किसी दोषी को छोडा नहीं जाएगा। इस अवसर पर ओम प्रकाश गुप्‍ता, दिनेश अकेला, दिनेश, हंस लाल, दिलीप कुमार, शतीश कुमार, सोनू साहू, रमेश कुमार, सुरेश कुमार गुप्‍ता आदि मौजूद रहे।