जमानियां। दानापुर रेल प्रखंड के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे 63233 अप पटना- डीडीयू सवारी गाडी के रुकते ही यात्री प्लेटफार्म पर उतरने के बजाय डाउन दिशा में उतरने एवं चढ़ने लग।
इसी बीच डाउन लूप लाइन से मालगाड़ी मेन लाइन पर आ गयी। पटरी पर भीड़ देख माल गाड़ी चालक ने तत्परता दिखाया और ट्रेन की रफ्तार धीमी कर दर्जन भर लोगों को मौत के मुहं में जाने से बचा लिया। हालांकि स्टेशन के पूछ ताछ काउंटर से डाउन मेन लाइन में गाड़ी आने के सूचना बार बार प्रसारित की जा रही थी फिर भी ट्रेन पकड़ने के चक्कर में यात्री प्लेटफार्म के बजाय डाउन रेल पटरी की ओर से ट्रेन में चढ़ रहे थे। संयोग ठीक रहा कि मालगाड़ी मेन लाइन में तेंजी गति से नहीं थीं अगर रफ्तार में रहती तो किसी बड़े घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। मालगाड़ी व पैसेंजर ट्रेन गुजरनें के बाद लोगों में इसकी चर्चा खूब रही। लोगों ने कहा कि रेल द्वारा जागरूक करने का असर भी लोगों में नहीं है। जल्दीबाजी और थोडा सा समय बचाने के चक्कर में हादसों को दावत दे रहे है।