बाहर शौच करने पर होगी कार्यवाई-डीएम

बाहर शौच करने पर होगी कार्यवाई-डीएम

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने गुरुवार को पहाड़पुर कलां में शौचालय के गढ्ढों को देखकर गुणवत्ता की जांच किया।

मानक के अनुरूप शौचालय मे कमी पाये जाने पर उन्होने सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान को सख्त निर्देश दिया कि गुणवत्ता मे कमी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर ग्राम वासियों
से स्वच्छता को अपनाने के प्रति सचेत करते हुए कहा कि जिन पात्र लाभार्थियों का शौचालय बना है वे शौचालय का प्रयोग अवश्य करें। जिससे ग्राम व स्वच्छ वातावरण बना रहे। इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि यदि कोई व्यक्ति शौचालय का लाभार्थी है और वह बाहर शौच करते हुए पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध विधि संगत कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चैरसिया, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपजिलाधिकारी सैदपुर, ए0डी0ओ0 पंचायत, ग्राम प्रधान/सेक्रेटरी उपस्थित
थे।