गहमर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के रक्सहा गांव के सिवान में बिजली की चिंगारी से लगभग 200 सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घण्टो मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।
रक्सहा सिवान में बिजली की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। आग देखते देखते रकसहा सिवान से उसिया यूनियन बैंक के पास तक आ गई और धीरे धीरे रक्सहा से महना सिवान तक पहुंच गई। जैसे ही रक्सहा सिवान में आग लगने की सूचना ग्रामीणों को मिली ग्रामीण लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और घण्टो मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाए। लेकिन तब तक लगभग 200 बीघा गेहूं की फसल और कुछ लोगों की खेत में रखे गेहूं के बोझ भी जलकर राख हो गया। लोगों ने इसकी सूचना दूरभाष से डायल 100 और फायर ब्रिगेड को सूचना दिए लेकिन 2 घंटे के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड की गाड़ी देरी से पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश बना रहा। सलीम खान रक्सहा, सुरेंद्र यादव, सरोज प्रजापति, भोला प्रजापति, प्रेमानंद सरोज, गौरी शंकर उसिया, महेंद्र आदि किसानों के कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।