बिजली चेकिंग से मचा रहा हड़कंप

बिजली चेकिंग से मचा रहा हड़कंप

जमानियां। नगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार को बिजली चोरी की रोक थाम के लिए विद्‍युत विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। चेकिंग में 18 लाख 90 हजार रूपये की राजस्व वसूली की गयी।

विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के एक्सईएन महेन्द्र मिश्र के दिशा निर्देश पर एसडीओ‚ जेई सहित विद्‍युत कर्मचारियों ने नगर के विभिन्न इलाकों में बिजली चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग की सूचना मिलते ही बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। वही कई दूकाने बंद कर हो गयी और कटिया कनेक्शन उतर गया। इस दौरान विद्‍युत विभाग के अधिकारियों ने घरों के बाहर लगे मीटरों की रीडिंग की जांच व उपभोक्ताओं के बिल चेक किया। चेकिंग अभियान के दौरान एक्सईएन महेन्द्र मिश्र ने बताया कि चेकिंग में 10 लोग घरैलू विद्‍युत कनेंक्शन का व्यावसायिक प्रयोग करते पाये गये है। जिनके विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। बताया कि दस हजार से उपर के 21 बकायेदारों का कनेक्शन विच्छेदन‚ 28 लोगों को भार से अधिक लोड़ पाये जाने पर भार बृद्धि की गयी। बताया कि इस दौरान बिजली के 115 बिल बकायेदारों का आसान किस्त योजना के तहत पंजीकरण किया गया। इस चेकिंग अभियान में कुल राजस्व की वसूली 18 लाख 90 हजार हुई है। उन्होंने उपभोक्ताओ से आह्वान किया कि आसान किस्त योजना का लाभ उपभोक्ता उठावें। बताया कि जिन घरो में मीटर नहीं लगा है अथवा खराब है उसे भी हाथो हाथ बदला जा रहा है। इस अवसर पर एसडीओं विजय कुमार यादव‚ एसडीओं संतोष कुमार चौधरी‚ जेई इंद्रजीत पटेल‚ रविन्द्र यादव‚ पियुष कुमार‚ सलीम अंसारी‚ एहसानुल हक‚ मुन्ना आदि मौजूद रहे।