बिजली विभाग की लापरवाही से आपूर्ति बाधित

बिजली विभाग की लापरवाही से आपूर्ति बाधित

जमानियां। नगर के मुहल्ला चौधरी स्थित कंकड़घाट मोड़ से लेकर बलुआ घाट मोड़ तक पुरानी बिजली की जर्जर तार के सहारे विद्युत आपूर्ति हो रही है। बीती रात्रि से ही नगर की बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण नगर के उपभोक्ताओं अंधेरे में रहना पडा।

वही शुक्रवार की दोपहर में अचानक बिजली तार टूटकर सड़क पर गिर जाने से अफरा तफरी मच गई।मोहल्ला के लोगों ने तत्काल विधुत उपकेंद्र फोन कर आपूर्ति को बंद करवाया।कुछ देर बाद पहुंचे कर्मचारियों ने टूटे तार को दुरुस्त कर आपूर्ति को बहाल कराया। राजेश प्रजापति, रामरतन वर्मा, राकेश, श्री कुमार, अजय, नीतीश आदि का आरोप है कि जर्जर तार को बदलने के लिए लाखों रुपया मिला लेकिन विभाग के अधिकारियों की उदासीनता और ठेकेदार की मनमानी से आज तक मोहल्ले के जर्जर तार नहीं बदला गया। जिस कारण से आये दिन तार टूटकर गिरने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। कहना है क विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। जिसके बाद ही तार बदला जायेगा। इस संबंध में एशियन महेंद्र मिश्र ने बताया कि विभागीय स्तर पर तार को बदलने की कार्रवाई की जा रही है।