बिजली विभाग ने कोतवाला में दी तहरीर, तो फूटा लोगों का गुस्सा

बिजली विभाग ने कोतवाला में दी तहरीर, तो फूटा लोगों का गुस्सा

जमानिया। विद्युत विभाग की ओर से शनिवार को जमानिया नगर के सोनार टोली मोहल्ला में बिल चेकिंग, बकाएदारों से वसूली, बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन आदि को लेकर अभियान चलाया जा रहा था। जिसका विरोध नागरिकों ने पुरजोर तरीके से किया तो गुस्साये बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कोतवाली में तहरीर दी।

इसकी सूचना जब नगर के लोगों को हुई तो बड़ी संख्या में नागरिक कोतवाली पहुंचे और विभाग की शिकायत सीओ जमानिया से की। बिजली विभाग के जेई इंद्रजीत पटेल की माने तो विद्युत विभाग शांतिपूर्ण ढंग से चेकिंग टीम के साथ विद्युत विच्छेदन व राजस्व वसूली कर रहे थे तभी प्राचीन रामलीला समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और विद्युत चेकिंग का विरोध करने लगे। जिस पर विद्युत विभाग की टीम वापस लौट आई और कोतवाली में सरकारी कार्य में अवरोध पैदा करने पर लिखित तहरीर दे दी। जब इस बात की जानकारी नगर के लोगो को हुई तो बड़ी संख्या में नागरिक जय प्रकाश गुप्ता के समर्थन में कोतवाली विधुत विभाग के खामियों को बताने पहुंचे। कोतवाली में कोतवाल अथवा सीओ के उपस्थित न रहने पर मंदिर के चबूतरे पर शांतिपूर्ण ढंग से बैठ गए। वही इसकी सूचना जैसे ही सीओ जमानिया को हुई तो वे मोके पर पहुँचे। जहां जयप्रकाश गुप्ता ने जनता का दर्द व्यक्त करते हुए कहा कि  विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रही है। डरा धमका कर नागरिकों को चढ़ावा चढ़ाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उनका कहना है कि बेशक चेकिंग की जाए, बकाये की वसूली हो, कनेक्शन विच्छेदन किया जाए लेकिन चेकिंग के नाम पर उत्पीडन न किया जाए। वही नागरिकों का कहना है कि बिजली का बिल भेजा नही गया और वसूली में पहुंच जा रहे है। ट्रांसफॉर्मर उतारने और चढ़ाने को लेकर भी बिजली विभाग द्वारा जमकर वसूली की जाती है । पोल गिरने पर नागरिक गाढ़ते है और विभाग बिल पास कर लेता है। जिस पर सीओ जमानिया कुलभूषण ओझा ने सभी को उपजिलाधिकारी कार्यालय में सुबह दस बजे बुलाया और वार्ता कर समाधान करने की बात कही। जिसके बाद नगर के लोग वापस लौटे। कोतवाली में तहरीर अवर अभियंता इंद्रजीत कुमार, अशोक यादव, जीवन वर्मा, एहसान उल हक, मुन्ना प्रसाद आदि विद्युत कर्मचारी ने दी है।