बिजली विभाग ने दर्ज कराया 42 लोगों के विरूध मुकदमा

बिजली विभाग ने दर्ज कराया 42 लोगों के विरूध मुकदमा

जमानियां। विद्युत उपकेन्‍द्र के दरौली फिडर के अंतर्गत चलने वाले गांव हेतिमपुर, शाहपुर लठिया, दरौली, हमीदपुर, कटहरा आदि गांव में बिजिलेंश टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 42 लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी गयी।

अधीशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड जमानियां के महेन्‍द्र मिश्र ने बताया कि बिजली चोरी, ओवार लोड, फाल्‍ट आदि की शिकायत पर विजिलेंश टीम द्वारा गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें जमानियां कस्‍बा, रेलवे स्‍टेशन, ह‍ेतिमपुर, हमीदपुर, शाहपुर लठिया, दरौली आदि गांव के सैकडों घरों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान करीब 15 लोगों को क्षमता से अधिक लोड चलाते पकडा गया। जिनका लोड बढा दिया गया है। वही बिजली चोरी की धारा 135 के अंतर्गत 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी। बताया कि पूर्व में खोली गयी लाईन तथा बिजली बकाया पर करीब 35 लोगों के विरूध 138 बी के अंतर्गत स्‍थानीय कोतवली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस दौरान उन्‍होंनें कहा कि सौभाग्‍य योजना अंतर्गत नये कनेक्‍शन लेने के लिए लोगों को जागरूक किया गया तथा बताया गया कि इसके अंतर्गत गांव में नि:शुल्‍क बिजली का कनेक्‍शन दिया जा रहा है। बिजली की चोरी करने के अपेक्षा सम्‍मान से कनेक्‍शन लेकर बिजली जलावें। चेताया कि यदि चोरी से बिजली जलाई जाती है तो कार्यवाही की जाएगी। टीम में उपखंड अधिकारी विजय कृष्‍ण राव, प्रवर्तन दल के अवर अभियंता अनुप कुमार यादव, प्रभारी निरिक्षक प्रर्वतन दल बलमित सिंह, अवर अभियंता तापस कुमार, सुरेन्‍द्र, राकेश कुमार, मुन्‍ना प्रसाद आदि मौजूद रहे।