कन्दवा(चन्दौली)। खण्डशिक्षाधिकारी बरहनी राकेश सिंह ने गुरुवार को बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों के खिलाफ अभियान चलाया । इस दौरान उन्होंने बिना मान्यता के संचालित 10 विद्यालयों के बच्चों को बाहर निकाल कर विद्यालय पर ताला जड़ दिया । एबीएसए की इस कार्रवाई से बिना मान्यता स्कूल चलाने वाले प्रबन्धकों में हड़कंप मच गया है ।
बरहनी विकास खंड में बिना मान्यता लिए ही तीन दर्जन विद्यालय धड़ल्ले से संचालित किये जा रहे हैं ।इन विद्यालयों को बंद करने के लिए 2016 व 2017 मे भी बीईओ कार्यालय बरहनी से नोटिस जारी किया गया था ।उसके बाद भी विद्यालय संचालित होते रहे । एबीएसए राकेश सिंह ने बरहनी आने के बाद बिना मान्यता संचालित सभी विद्यालयों को नोटिस जारी किया था और एक सप्ताह के भीतर उन विद्यालयों को बंद करने तथा बन्द करने की दशा में पकड़े जाने पर 10000 रुपए से लेकर एक लाख रुपए जुर्माना करने की बात कही थी । उसके बाद भी विद्यालय चलाने पर एफआईआर कराने की भी चेतावनी दी गई थी ।उस समय कुछ विद्यालय बन्द हो गए थे लेकिन कुछ दिनों बाद वे विद्यालय फिर से संचालित होने लगे थे । गुरुवार को खंड शिक्षाधिकारी राकेश कुमार सिह ने एबीआरसी व एनपीआरसी की तीन टीम गठित कर बरहनी विकास खण्ड में बिना मान्यता संचालित होने वाले बरहनी , बगही , अरंगी , पिपरी और मुहम्मदपुर न्याय पंचायत के आर0के0 एस0 पब्लिक स्कूल दरौली , सागर पब्लिक स्कूल बड़ी डिलिया , सरस्वती ज्ञान मन्दिर रामपुर , बाबा चुन्नी महाराज गोरखा , स्वामी विवेकानंद स्कूल चिल्हारी , वर्धा मेमोरियल स्कूल रामपुर , एस0एन0टी0 एजुकेशनल एकेडमी रामपुर , बाबा कीनाराम पब्लिक स्कूल नेवादा , एस0आर0एस0 स्कूल पचखरी सहित 10 विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर पकड़ा और बच्चों को बाहर निकाल कर ताला जड़ दिया । एबीएसए ने बच्चों के अविभावकों से बच्चों को परिषदीय विद्यालयों और मान्यता वाले विद्यालयों में नाम लिखाने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान अनिल पांडेय , सतेन्द्र सिंह , जयगोविंद सिंह , जितेन्द्र प्रजापति , योगेश सिंह , कृष्णकांत केशरी , बांके बिहारी सिंह आदि लोग मौजूद रहे । इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षाधिकारी बरहनी राकेश कुमार सिह ने कहा कि बिना मान्यता संचालित हो रहे विद्यालयों को बंद कराया जाएगा ।अगर उसके बाद भी प्रबन्धक नहीं माने तो उनके खिलाफ अर्थ दण्ड लगाया जाएगा और पुलिस की मदद से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।