बीएड परीक्षा में मोबाईल के साथ एक धराया, चार अनुपस्थित

बीएड परीक्षा में मोबाईल के साथ एक धराया, चार अनुपस्थित

जमानिया । स्टेशन बाजार स्थित हिंदू पी.जी .कॉलेज में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की बी.एड. की परीक्षा गुरूवार को प्रारंभ हुई। जिसमें क्षेत्र के करीब पांच महाविद्यालयों के छात्राध्‍यापक- छात्राध्‍यापिकायें शामिल हुए।

क्षेत्र के राज किशोर सिंह पी.जी. कॉलेज वरुइन, स्वर्गीय चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय रामपुर सेवराई, श्री वशिष्ठ महाविद्यालय बघरी जमानिया, संत राम नारायण राज किशोर शंकर महिला महाविद्यालय वरुइन, शहजादा मुस्लिम महाविद्यालय करमा बहुआरा दिलदारनगर के 404 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें 4 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे । महाविद्यालय के आंतरिक उड़ाका दल की टीम ने चेकिंग के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर जी स्मारक महाविद्यालय का एक छात्राध्यापक को परीक्षा कक्ष में मोबाइल के साथ पकड़ा गया। जिसे अनुचित साधन प्रयोग में रस्टिकेट किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष डांक्टर देवेंद्र सिंह ने परीक्षा व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सहायक केंद्राध्यक्ष और कक्ष निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। इस अवसर पर डां.शरद कुमार, डां. सुरेंद्र तिवारी, डां. शशि नाथ सिंह, डां. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डां. अरुण कुमार, डां. संजय कुमार सिंह, डां. अमित कुमार सिंह, अवधेश कुमार राव, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, सूरज कुमार जायसवाल, कमलेश प्रसाद, विरेन्द्र कुमार आदि की भूमिका परीक्षा के कुशल संपादन में महत्त्वपूर्ण रही।