जमानियां। विकास खंड के ग्राम पंचायत नरीयांव और हेतिमपुर में शुक्रवार को अवचक निरिक्षण किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्री निर्माण एंव शौचालय निर्माण में कमी पायी गयी। जिसे जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया।
खड विकास अधिकारी नान्हू राम ने बताया कि ग्राम पंचायत नरियांव में प्राथमिक विद्यालय कि चार दिवारी निर्माण किया जा रहा है। जहॉ 3 नंबर का ईट प्रयोग किया जा रहा था। जिस कारण से निर्माण कार्य काे रूकवा दिया गया है और निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप करने के निर्देश दिये गये है। वही ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय निर्माण न करने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिसके बाद वे क्षेत्र के हेतिमपुर ग्राम पंचायत के कटहरा गांव पहुंचे जहॉ उन्होंने गहन जांच मे शौचालय निर्माण में कई कमियां पायी। बताया कि लाभार्थी धरम पुत्र शिव मुरत और कौशल्या पत्नी वासुदेव के शौचालय निर्माण में सफेद बालू, 3 नंबर ईंट तथा शौचालय का निर्माण जमीन की सतह के उपर से किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने कडी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल शौचालय के पुन: निर्माण करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेताया कि मानक के अनुरूप कार्य करावें अन्यथा कार्यवाही निश्चित तौर पर की जाएगी।