बीडीओ हुए संक्रमित

बीडीओ हुए संक्रमित

ज़मानियां। खण्ड विकास अधिकारी हरिनारायण कोविड 19 की जाँच में कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट मिलने के बाद ब्लाक कर्मियों में बेचैनी बढ़ गयी। खण्ड विकास अधिकारी 3 दिन से तकलीफ महसूस कर रहे थे।

ज्यादा तकलीफ होने पर सोमवार की शाम नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर नेशनल कोरोना मोबाइल टेस्ट वाहन टीम से कोविड 19 की जाँच कराया। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद बीडीओ हरिनारायण हैरान परेशान हो गए। परन्तु केंद्र प्रभारी डा0 रुद्रकांत सिंह ने अपने और दूसरों को सेफ रखने के लिये होम आराम करने की सलाह दी। बता दें कि दो रोज पहले कोविड 19 की जाँच में ब्लाक गेट के सामने किराना दुकानदार गणेश के अलावा कोतवाली में तैनात विवेक पांडेय पुलिस कर्मी के साथ क्षेत्र के चकिया खिजिरपुर गांव निवासी अनिल कुमार कोरोना पॉजिटिव मिले थे। किराना दुकान से ब्लाक कर्मियों के साथ तहसील कर्मी भी राशन की खरीदारी करते थे। हो सकता है। कि किराना दुकानदार गणेश कोरोना पॉजिटिव रहा हो। उसी की जद में बीडीओ भी कोरोना संक्रमित आ गए। उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के चलते नगर में लॉक डाउन के साथ हॉट स्पॉट में प्रतिबंध यथावत रहेगा। फोटो