गहमर। स्थानीय क्षेत्र के बी एस एन एल मोबाइल उपभोक्ता विगत सात दिनों से नेटवर्क ना रहने से काफी परेशान है। नेटवर्क ना रहने से लोगो के फोन महज सो पीश बन कर रह गए है। नेटवर्क ना रहने से जहां लोग बातचीत नहीं कर पा रहे हैं वहीं इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह से बाधित हो गई है। बीएसएनल का नेटवर्क नहीं रहने से उपभोक्ता आजिज होकर प्राइवेट कंपनियों का सहारा ले रहे हैं।
गिरधारी जायसवाल,तबरेज़ खान,अंकुर ,डॉ रमेश मौर्य, सुनील श्रीवास्तव आदि लोगो का कहना था कि विगत 7 दिनों से नेटवर्क नही होने से जहा बातचीत करने में दिक्कत हो रही है वही इनटरनेट से जुड़े काम भी नही हो पा रहे है। शुल्क देने के बाद भी सुबिधा नही मिलने से कंपनी द्वारा ग्राहकों को सीधे तौर पर चुना लगाया जा रहा है। उपभोक्ताओं ने चेताया की अगर जल्द ही नेटवर्क के इस समस्या का समाधान नही हुआ तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे ।इस सम्बन्ध में जब एस डी ओ टेलीफोन जमानिया से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उनका फोन नही लगा।