बुलेट बना विजेता

बुलेट बना विजेता

सुहवल(गाजीपुर)। स्थानीय गांव में संत मानदास बाबा के तपोस्थली में आयोजित धनुष यज्ञ मेला के मौके पर आज रविवार की शाम को विराट अन्तरप्रांतीय चेतक प्रतियोगिता आयोजित किया गया ।जिसमें सुरजभानपुर निवासी राजनारायण सिंह का चेतक (बुलेट) ने सबको पछाडते हुये अपनी प्रतियोगिता में बादशाहत कायम रखते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही शील्ड पर कब्जा जमा लिया।

जबकि चौसा बिहार निवासी वीरेन्द्र यादव का चेतक पवन द्वितीय व महेशपुर निवासी मकसूद खां का चेतक (बादल) तृतीय रहा। प्रतियोगिता में कुल तीन दर्जन से अधिक चेतकों ने प्रतिभाग किया। सेमीफाइनल चार वर्गों में विभक्त था प्रत्येक वर्ग चार चार राउण्ड का निर्धारित रहा ,हर वर्ग में 6 – 7 चेतकों ने भाग लिया ,फाइनल चक्र के लिए प्रत्येक वर्ग से प्रथम व द्वितीय एवं दो-दो चेतको का चयन किया गया । फाइनल राउंड में कुल 6 चेतकों ने प्रतिभाग किया । इसके पूर्व प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं बक्सू बाबा एकेडमी के संरक्षक दिनेश गुप्ता सबसे पहले संत मानदास बाबा के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके उपरांत हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को को शील्ड व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं बक्सू बाबा एकेडमी के संरक्षक दिनेश गुप्ता
ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में समरसता को बढावा मिलता है। परंपराओं को जीवित रखने के लिए दृढ इच्छा शक्ति की जरूरत होती है। प्रतियोगिता के दो ही परिणाम होते है हार व जीत। हार से निराश होने की जरूरत नहीं होती है। कहा कि जीतने वाले को अपने जीत पर अतिउत्साहित होने से बचना होता, जबकि पराजित होने वाले को कहां कमी रह गई उसे खोजना होगा सफलता एक दिन जरूर मिलेगी । इस मौके पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल राय ,दुर्गा प्रसाद पाण्डेय , मोती यादव, अमित कुमार पांडेय, विनोद गुप्ता, जिवेंद्र नारायण शुक्ला, विशिष्ट अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान रेवतीपुर विजयशंकर पाल, रविशंकर राय, इंजीनियर श्रवण कुमार राय,बब्बन यादव पहलवान, प्रभाकान्त मिश्रा, प्रहलाद राय, मृतुन्जय मिश्रा,उपेन्द्र राय,सुधाकर पाण्डेय, नागेंद्र यादव, उद्घोषक की भूमिका मृतुन्जय मिश्रा एवं प्रभाकांत मिश्रा ने निभाई जबकि निर्णायक मण्डल की भूमिका मोहम्मद रब्बानी, मोती यादव, लल्लन राय,अशोक यादव,प्रभाष राय आदि ने निभाई ।