ज़मानियां। स्टेशन बाज़ार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, स्वयं सेविकाएं कार्यक्रम समन्वयक रा.से.यो. डॉ. राकेश कुमार यादव वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के निर्देशन में आयोजित होने वाले छात्र संसद कार्यक्रम में सहभागिता हेतु जनपद ग़ाज़ीपुर नोडल अधिकारी डॉ. अमित कुमार यादव के यहां प्रातः 10 बजे रिपोर्ट करेंगे।
महाविद्यालय स्तर पर आयोजित छात्र संसद में बी.ए. भाग दो के तीन प्रतिभागी क्रमशः बुशरा परवीन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शीर्षक के पक्ष में, शना परवीन , स्वच्छ्ता अभियान के पक्ष में, आशुतोष कुमार सिंह, भ्रष्टाचार के विपक्ष में तथा चंद्रलोक शर्मा बी.एस-सी.भाग तीन एक राष्ट्र एक मतदान के पक्ष में अपने विचार रखने हेतु चयनित हुए। चयन मंडल के सदस्य पूर्व कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ. अरुण कुमार, विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र विभाग, डॉ. संजय कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर ,इतिहास विभाग व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मातेश्वरी प्रसाद सिंह ने वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री के निर्देश के अनुरूप चयन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र नाथ सिंह ने चयनित स्वयं सेवक, सेविकाओं को चयनित होने पर बधाई देते हुए मंगलमय भविष्य का आशीर्वाद दिया और कहा कि हमारे ये छात्र छात्राएं अपने हुनर का प्रदर्शन कर आगे अपनी जीत दर्ज कराएंगे। प्रतिभागियों के साथ वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री राजकीय महाविद्यालय जाएंगे जिससे इन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट ए. पी.तिवारी, मनोज कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद, रवि उद्यान , इंद्रभान सिंह, वीरेन्द्र कुमार राय राजभर आदि उपस्थित थे।