बूथ अभिनंदन कार्यक्रम में गिनाये गये भाजपा के कार्य-काल की उपलब्धियां

बूथ अभिनंदन कार्यक्रम में गिनाये गये भाजपा के कार्य-काल की उपलब्धियां

ज़मानिया। भाजपा बूथ कार्यकर्ता अभिनन्दन कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्‍थानीय विधानसभा मण्डल के (देहात) सेक्टर देवरिया, ताजपुर, नरियाव गांव में भाजपा नेताओं ने बुथ अध्‍यक्ष सहित कार्यकर्ताओं को भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं ने सम्‍मानित किया।

इस दौरान बूथ संख्या-06 से 13, 40 से 50 एवं 78 से 90 के बूथ अध्यक्षो एवं कार्यकर्ताओ को मुख्य अतिथि-बरिष्ठ भाजपा नेता परिक्षित सिंह के साथ विधान सभा संयोजक रमाशंकर उपाध्याय एवं मण्डल अध्यक्ष सच्चिदानंद राय ने माला पहना कर सम्मानित किया। कांग्रेस सरकार के 60 वर्षों के कार्यकाल से मोदी सरकार के चार वर्षों के कार्यों की तुलना कराते हुए मुख्‍य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने का काम नहीं किया बल्कि, गरीबों पर केवल राजनीति करने का काम किया। हमने गरीबों की गरीबी हटाने का काम किया। भाजपा सरकार ने 2022 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को पक्का मकान देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इन पक्के घरों में भारत स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय होगा, उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस, उजाला योजना के तहत विद्युत सुविधा होगी। कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता एक जुट रहे और संगठित हो कर ही ताकत का एहसास कराया जा सकता है। इस अवसर पर प्रताप राय, ऋषि कुशवाहा, लल्लन विन्द,किसान विन्द,नरेन्द्र उपाध्याय, नृपेन्द्र उपाध्याय, विवेकानन्द राय, रास बिहारी उपाध्याय, भोला नाथ उपाध्याय, नगीना राय, राम रसीला राय, शशिकांत राय, काशी नाथ तिवारी, प्रदीप वर्मा, चन्द्र शेखर राय, राजेश राय, ब्रजेश जायसवाल, शम्भू यादव, भुल्लन राय,कमला यादव, पप्पू कुशवाहा,राजेश यादव,अजय गुप्ता, रामानुज खरवार, राम बचन विन्द, दीनानाथ तिवारी,सुभाष मौर्य,धनञ्जय मौर्य,अनिल विन्द, राम निशान विन्द, राम उग्रह विन्द ,कृपा शंकर पाण्डेय, गोपाल जी गुप्ता, मीडिया प्रभारी रामू चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।