बेकाबू ट्रक ने मारा कई वाहनों में टक्कर एक गंभीर रूप से घायल

बेकाबू ट्रक ने मारा कई वाहनों में टक्कर एक गंभीर रूप से घायल

जमानियां। कोतवाली के कस्बा बाजार में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब शुक्रवार की दोपहर करीब 3:30 बजे एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारते हुए बडेसर गांव के पास गंगा नदी में ट्रक सहित जाने का प्रयास किया। संयोग रहा कि ट्रक नदी में जाने से पहले की फंस गया। इस घटना में कई लोगाें को हल्की चोटे आयी जबकि ट्रक चालक सहित एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। 

नशे में धुत ड्राइवर की वजह से बेकाबू ट्रक कई थाना पुलिस वालों के लिए आफत की तरह नजर आया। जगह-जगह कई पुलिस वाहनों को टक्कर मारते हुए भाग रहे ट्रक की चपेट में आने से ऑटो चालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार कठवा मोड़ इलाके की तरफ से नशे में धुत चालक की वजह से चला बेकाबू ट्रक जब हमीद सेतु से गुजरा तो उसने एक टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में जहां टेंपो चालक की मौत हो गई। वहीं उसमें सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं हमीद सेतु से आगे बढ़ते हुए उस ट्रक ने सुहवल-जमानिया मार्ग स्थित महुआ बाबा मंदिर के पास पुलिस के 100 नंबर वाहन को भी जोरदार टक्कर मार दी। इतने में इस बेकाबू ट्रक को पकड़ने के लिए पुलिस के वायरलेस सेटों की हनहनाहट तेज हो गई।

कोतवाली क्षेत्र के हरपुर के पास डिवाईन ग्लोबल स्कूल की बस और पीडब्लूडी के जेई 35 वर्षीय सनोज कुमार यादव की ब्रेजा कार को धक्का मार दिया। घटना की सूचना कोतवाली में दी गयी तो कोतवाली पुलिस ने पाण्डेय मोड़ के पास टेंकर व अन्य वाहनों को रोकवा कर जाम लगा दिया। जिस पर चालक पहले तो रूक गया और जैसे ही उसने पुलिस कर्मियों को देखा तो ट्रक केा आगे पिछे करने लगा । जिसमें बबलू गुप्ता का ठेला‚ मंगलू गुप्ता कि ठेला‚ निजाम शु हाउस की दूकान सहित सन साईन स्कूल की मिनी बस‚ डिवाइन ग्लोबल स्कूल की बस‚ गौरी यादव की सूमो वाहन में निरज यादव घायल हो गया‚ रमेश कुमार की आई20 कार‚ मोटर साइकिल‚ जसीम अहमद की ब्रेजा कार आदि वाहनों को क्षतिग्रस्त करता हुआ टैंकर में टक्कर मार दिया। जिसमें टेंकर का खलासी 28 वर्षीय रोशन सिंह को गंभीर चोटे आई। जिसके बाद ट्रक सड़क पर मौजूद अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुए सैय्यदराजा की ओर तेजी से निकल गया। वही पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जिस पर वह घबरा कर बड़े़सर गांव स्थित दैत्रावीर बाबा मंदिर के पास सड़क से ट्रक को नीचे उतार दिया और गंगा नदी में ट्रक सहित कूदने का प्रयास किया। इस बीच ट्रक फंस गया और पुलिस मौके पर पहुंच गयी। जिसके बाद घायल ट्रक चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गाजीपुर रेफर कर दिया गया। लोगों का कहना है कि बेकाबू ट्रक को रोकने के लिए पुलिस ने जिस स्थान को चिन्हित किया वह स्थान गलत था। भीड़ भाड़ वाले इलाके में  वाहन को नहीं रोका जाना चाहिए था। कहना है कि पुलिस ने तेल से भरी टेंकर जैसे संवेदनशील वाहन की सहायता ली जबकि अन्य छोटे बड़े वाहनों को घटना के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी। वाहनों के स्थान पर बोल्ड‚ लकड़ी आदि रख कर जाम किया जाना चाहिए था। इस घटना से लोगों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर ब्रेजा के चालक जसीम अहमद निवासी अंधऊ ने दी है। ट्रक को मय चालक पकड़ लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। अभी तक चालक की पहचान नहीं हो पायी है।