जमानियां। ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें ब्लॉक के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष एहसान जफर एवं खंड शिक्षा अधिकारी धनपति यादव ने ध्वाजा रोहण कर आयोजित प्रेड कि सलामी ली। जिसके बाद स्कूली बच्चों ने स्वागत गान के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया। जिसके बाद मशाल जला कर खेल की शुरुआत की गयी। प्रतियोगिता में दौड कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद, पीटी सहित गायन आदि का प्रतियोगिता हुआ। जिसमें प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में तलवंत कुमार, 100 मीटर में जितेन्द्र कुमार, 200 मीटर जितेन्द्र कुमार, बालिका वर्ग में 50 मीटर खुशबु कुमारी, 100 मीटर मनीषा कुमारी, 200 मीटर पुष्पा कुमारी, उच्चीय प्राथमिक बालिका वर्ग में 100 मीटर सोनम कुमारी, 200 मीटर सपना कुमारी, बालक वर्ग में 100 मीटर अरविन्द कुमार आदि को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कब्बडी प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में प्रा.वि. नारायणपुर को प्रथम स्थान हासिल हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि एहसान जफर ने सभी विजयी प्रतिभागीयों का हौसाला बढाया और खेल को खेल भावना से खेलने की नशीयत देते हुए कहा कि पढाई के साथ ख्ोल से सर्वागणि विकास होता है, जो आज के परवेश में बहुत जरूरी है। इस अवसर पर धर्मराज सिंह, मनीष सिंह, सुनील कुमार, उद्धव पाण्डेय, एजाज अहमद, वैंकटेश जायसवाल, विजय शंकर राय, कुमारी संज्ञान, शील्पी भारती, लक्षमन राम, मिथिलेश सिंह, शिवशंकर सिंह, श्रीकृष्ण गुप्त, शिव बचन प्रसाद आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य मतसा मारकेंण्डय सिंह यादव और संचालन शशी शेखर उपाध्याय ने किया।