जमानियां। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्थानीय नगर में विद्यालय के छात्र-छात्रा एवं विभिन्न विभाग के कर्मचारियों ने रैली का अयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लिखी पट्टिकाओं से लोगों को जागरूक किया। रैली का शुभारंभ उपजिलाधिकारी विनय कुमार गप्ता ने झंडी दिखा कर किया।
मतदाता दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी। रैली को हेतिमपुर गांव स्थित बीआरसी प्रांगण से निकाली गयी। जिसमें क्षेत्र के सन साइन पब्लिक स्कूल, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, एसएस देव पब्लिक स्कूल, रामकली महिला महाविद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कालेज, महिला महाविद्यालय हेतिमपुर, हिन्दू पीजी कालेज सहित मदरसों ने भाग लिया। इस विशाल रैली में नगर के सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरुकता संबंधित विभिन्न नारों के लिखी हुई पट्टिकाएं हाथ में लेकर नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई लोगों में जागरुकता लाई गई। जिसके बाद रैली तहसील के सामने स्थित रामलीला मैदान में आ कर विशाल सभा में तब्दील हो गया। सभा में विधान सभा की मतदाता सूचियों के संबंध में बेहतर कार्य करने वाले लेखपाल, अमीन, नपा कर्मचारी, सफाई कर्मचारी आदि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम एसएस देव पब्लिक स्कूल, द्वितीय सन साइन पब्लिक स्कूल, तृतीय महिला महाविद्यालय के विजयी छात्र छात्राओं को सीडीओं हरिकेश चौरसिया द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदाताओ का मतदान करना अधिकार है इसलिए वे किसी भी निर्वाचन में अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान अवश्य करें। सीडीओं हरिकेश चौरसियां ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है इसलिए हर नागरिक को चाहिए कि वह मतदान अवश्य करें। कार्यक्रम के आखिर में सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में हरपुर के बिराह गायक रजनीकान्त यादव ने समा बांधा और एक से बढ कर एक गीत प्रस्तुत किये। इस अवसर पर तहसीलदार आलोक कुमार, बीडीओं नान्हू राम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी अनिल कुमार रतनेश, नपा अध्यक्ष एहसान जफर, कोतवाल हेमन्त कुमार सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, अकील अहमद, कर निरिक्षक विजय शंकर राय आदि सहित हजारों लोग मौजूद रहे।