गाजीपुर।माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एंव इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2019 को सूचितापूर्ण एंव नकलविहीन सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला पंचायत सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने जनपद में तैनात किये गये समस्त जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक ली।
बैठक में उन्होने कहा कि बोर्ड परीक्षा मे अभी तक जिन विषयो की परीक्षा नही हुई है उसे नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु लगाये गये समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को एक संकल्प के साथ परीक्षा कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि परीक्षा ड्यूटी एक निर्वाचन ड्यूटी की तरह है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। डयृटी में लगाये गये समस्त अधिकारी अपने समय से पहुचते हुए कार्य करेगे तथा बिना किसी रिपोर्ट के अपना क्षेत्र नही छोडे़गे। उन्होने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी सेक्टर मजिस्ट्रेट की छुट्टी सेक्शन नही होगी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट किसी भी दशा में अपने सहयोगी को अपने कार्यक्षेत्र में नही लगायेगे। जनपद के जिन क्षेत्रो मे जो भी सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये है अगर वहा किसी भी प्रकार की नकल की शिकयत पायी गयी तो सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट की जवाबदेही होगी तथा सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजे जाने का निर्देश दिया।उन्होने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के दौरान सी0सी0कैमरा एंव वाईस रिकार्डर की कॉन्टीन्यूटि बराबर चेक करते रहने का निर्देश दिया । परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में अगर कोई भी संदिग्ध दिखे तो उसपर कार्यवाही किया जाय। परीक्षा सेन्टर पर परिक्षार्थियो के लिए जितनी क्लास चयनित है परिक्षार्थी उतनी क्लास मे ही बैठ कर परीक्षा देगे ।
परीक्षार्थियों की वेरिफिकेशन/फोटो पहचान पत्र छात्र की कक्षा नौवी तथा ग्यारवी की आईडेन्टिफिकेशन रजिस्टर से मिलान कर पूरी सावधानी पूर्वक किया जाये। उन्होने कहा कि यह अवश्य चेक किया जाये की परीक्षा केन्द्र पर उतने ही प्रश्नपत्र एंव उत्तर पुस्तिका आयी है जितने की परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। उसकी मिलान अवश्य कर ले। बैठक में जिला विकास अधिकारी एम0लाल0, क्षेत्राधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/सेक्टर पुलिस उपस्थित थे।