बोल बंम व हर हर महादेव की गूँज से वातावरण हुआ शिवमय

बोल बंम व हर हर महादेव की गूँज से वातावरण हुआ शिवमय

मरदह।क्षेत्र के पौराणिक महत्व वाले धार्मिक स्थल महाहर धाम शिव मंदिर में सावन मास के दूसरे सोमवार को शहर के गंगा घाट से गंगाजल लेकर पचास हजार कि संख्या में कांवरियों संग ग्रामीण दर्शनार्थियों ने जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ से मन चाही मुराद मांगी।देर रात 12:30 बजे मंदिर का कपाट खुलते ही बोल बंम हर हर महादेव की गूँज से सारा वातावरण शिवमय् हो गया था।

भक्तगण लंबी कतार में लगकर घंटों तक अपने बारी का इंतजार करते नजर आए।महाहर धाम परिसर में रविवार की देर शाम आठ बजे से कावरियो का आवागमन शुरू हो गया था।मंदिर के कपाट खुलने तक पूरा परिसर गेरूआ रंग के दर्शनार्थियों से खचाखच पट चुका है।पैर रखने की भी जगह काफी मशक्कत के बाद मिलती रही।प्रशासन को भीङ को नियंत्रण करने काफी पसीने छूटे।रात्रि 12:30 बजे से लेकर सुबह के दस बजे तक लगातार श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही।जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कङे इंतजाम किए गए थे।जिस कारण परिंदा भी पर नहीं मार पाये।कावरियो व दर्शनार्थीयों की भीङ को देखते हुए जिलाधिकारी के.बालाजी,पुलिस अधीक्षक डां अरविंद कुमार चतुर्वेदी,देर रात 11:30 बजे सुरक्षा व्यवस्था मातहतों संग जायजा लेते हुए पूरे मंदिर परिसर में चक्रमण किया।मंदिर परिसर में पूरी रात सुरक्षा व व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए सदर एसडीएम सत्यप्रिय सिहं,ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश शुक्ल,सीओ कासीमाबाद महमूद अली, थानाध्यक्ष शैलेश सिंह यादव, श्याम जी यादव, लेकपाल शेषनाथ लाल, रामबचन सिहं, वीरेन्द्र सिंह, सचेन्द्र सिहं, प्रवीण पटवा, चन्दन मद्धेशिया, समीर वर्मा, अनील वर्मा, लालबाबू सिहं, पप्पू भट्ठ, मनोज सिंह, नारद वर्नवाल, अतिश वर्मा, आर्यन सिहं सिट्ट, पियूष सिहं, नारायण सिंह, आनंद मोहन, विनय वर्मा, अभिषेक सिहं, राहुल सिंह, गुलाब दास, मौजनाथ गिरी, सुनील सिहं डटे रहे।मंदिर का कपाट खुलते ही सर्व प्रथम विधि विधान से ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश शुक्ल व सदर एसडीएम सत्यप्रिय सिहं ने पूजन अर्चन कर बाबा भोले नाथ का दर्शन कर जलाभिषेक करते हुए आर्शीवाद लिया।