ब्रॉडबैंड सेवा ध्वस्त होने से डाकघर से लेन देन प्रभावित

ब्रॉडबैंड सेवा ध्वस्त होने से डाकघर से लेन देन प्रभावित

गहमर।स्थानीय तहसील मुख्यालय के डाकघर में बीते 7 दिनों से ब्रॉडबैंड सेवा कार्यरत न होने के कारण लेन-देन सहित डाकघर का पूरा कार्य प्रभावित है तथा ग्राहकों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है।

स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित सतरामगंज बाजार डाकघर से करीब 30 गांवों के सैकड़ों ग्राहक नियमित तौर पर लेनदेन संबंधित अपने कार्य करते हैं। लेकिन बीते 7 दिनों से ब्रॉडबैंड सेवा ध्वस्त होने के कारण डाकघर का सारा काम ठप पड़ा हुआ है। जिससे पेंशनधारी एवं वेतन भोगियों सहित लेनदेन करने वाले ग्राहकों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। शिकायतों के बावजूद ब्रॉडबैंड सेवा बहाल नहीं होने पर संबंधित विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। जिससे पोस्टल आर्डर, पेंशन, सैलरी, लेनदेन, किसान विकास पत्र, बीमा कार्य सहित सभी कार्य प्रभावित हैं। रोजाना करीब 30 गांव के 150 से अधिक ग्राहकों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। इसके साथ ही डाक वितरण व्यवस्था भी प्रभावित है। क्षेत्र के सीताराम पांडेय महना, रियाज अहमद गोड़सरा, कुदली देवी देवकली, सुशीला देवी, नंदकिशोर गुप्ता, शौकत अली, ऐनुद्दीन अंसारी आदि गांव को ग्राहकों ने बताया कि बीते 29 अगस्त से ही ब्रॉडबैंड ठप पड़ा हुआ है जिससे लेनदेन के लिए रोजाना डाकघर का चक्कर लगाना पड़ रहा है कई बार शिकायत किया गया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है हमें अपने ही पेंशन के लिए घर से डाकघर की दौड़ लगानी पड़ रही है।
इस बाबत पोस्ट मास्टर दीपचंद सिंह कुशवाहा ने बताया कि संबंधित एसडीओ और उच्चाधिकारियों को सेवा बहाल करने के लिए पत्र भेजा गया है।