ब्लाक स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ब्लाक स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कंदवा(चन्दौली)।क्षेत्र के बरहनी गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस दौरान दौड़, लम्बी कूद,ऊंची कूद,गोला प्रक्षेप, वालीबाल, खो-खो, समूह गान,योगा,बैडमिंटन आदि खेल देखने को मिले।प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शनिवार को प्रतियोगिता समाप्त होने पर प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला समन्वयक संतोष सिंह व खंड शिक्षाधिकारी बरहनी राकेश सिंह ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संतोष सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों का शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है।परिषदीय विद्यालय के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उसे तराशने की जरुरत है।वहीं खंड शिक्षाधिकारी राकेश सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं ।यही बच्चे आगे चलकर जिला व देश प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। प्रतियोगिता में बरहनी विकास खंड के 163 परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।बालक वर्ग के खो खो में बकौड़ी प्रथम व पौनी द्वितीय, बालिका वर्ग में लम्बी कूद में उच्च प्रा0वि0 पौनी की अंशु प्रथम व बकौड़ी की मनीता दूसरे नम्बर पर रही।बालिका वर्ग की ऊंची कूद में उच्च प्रा0वि0 चारी की आंचल प्रथम व उ0प्रा0वि0 कम्हरिया की गोल्डी दूसरे स्थान पर रही।इस दौरान पर अनिल सिंह, डा0 जयकुमार सिंह, यशवर्द्धन सिंह, बांके बिहारी सिंह, अच्युतानंद त्रिपाठी, जयगोविंद सिंह, राजेश सिंह, अरविंद सिंह, बलराम पाठक, अमित सिंह, बीरेंद्र कन्नौजिया, रामकिशुन, योगेश सिंह मौजूद रहे।निर्णायक की भूमिका जितेन्द्र प्रजापति व संचालन आलोक सिंह ने किया।