ब्लाक स्तरीय खेल–कूद प्रतियोगिता

ब्लाक स्तरीय खेल–कूद प्रतियोगिता

जमानियां। नगर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में नेहरू युवा केन्द्र केन्द्र के तत्वधान में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल–कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खंड के दर्जनों गांव सहित विभिन्न गांव से करीब 200 खिलाड़ियों ने अलग अलग स्पर्धा में प्रतिभाग किया। इनमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को रविवार को पुरस्कार दिया जाएगा।

खंड विकास अधिकारी हरी नरायण ने फीता काट कर खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि तहसीलदार आलोक कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलन कियां और मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इस खेल–कूद प्रतियोगिता में वालीबॉल, खो–खो‚ कबड्डी‚ जेबलिंग थ्रो‚ डिस्कस थ्रो‚ सौ मीटर की दौड़ का बालक बालिकाओं के लिए अलग अलग आयोजन हुआ। इस दौरान तहसीलदार ने कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। खेल को खेल भावना से खेलें इसमें अत्यधिक महात्वाकाँक्षा न रखें, जिससे विजय प्राप्त करने के लिये किसी गलत रास्ते पर न जायें। बीडीओं हरी नरायण ने कहा कि खेल से चहुंमुखी विकास होता है। इसलिए सभी को कोई न कोई खेल खेलना चाहिए । प्रत्येक प्रतिभागी को प्रतियोगिता में खेल भावना के साथ खेलना चाहिये। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव‚ नेश्नल युथ वोलेंटियर चन्द्र प्रकाश‚ सीएन सिंह‚ आरपी सिंह‚ अनिल सिंह‚ संगीता रानी‚ पुष्पराज‚ विपीन प्रजापति‚ स्वाति सिंह‚ रवि प्रकाश सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।

खेल–कूद प्रतियोगिता का दीप प्रज्जवलन कर शुरूआत करते तहसीलदार आलोक कुमार
प्रतियोगिता में खो–खो खेलती खिलाड़ी