ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद का हुआ आयोजन

ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद का हुआ आयोजन

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में पर्यटन पर्व के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन गजाधर सिंह महाविद्यालय में आयोजित किया गया।

पड़ोस युवा संसद में मनिहारी ब्लॉक युवा मंडलों के पदाधिकारियों ने भाग लियास युवाओं ने राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा में भाग लिया तथा समस्याओं के समाधान पर भी अपने विचार रखेस मुख्य अतिथि प्राचार्या रीना तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में केवल पर्यावरण ही नहीं प्रदूषित हुआ है बल्कि व्यक्ति की मानसिकता भी प्रदूषित हुई है। अब भारतीय संस्कृति को पूरी तरह अपनाकर जीवन जीने की कला को अपनाना होगा। स्वस्थ जीवन परिवार एवं देश के लिए लाभकारी है । उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि अपने-अपने क्षेत्र में प्लास्टिक का स्वयं ही प्रयोग ना करें तथा दूसरों को भी प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करें । गांव में खेल को प्रोत्साहित करें प्रधानमंत्री के फिट इंडिया के सपने को साकार करें। योग, वृक्षारोपण जनसंख्या नियंत्रण, स्वच्छता आज विषयों पर पारसनाथ, रामाधार, अंगद सिंह , शर्मा ने प्रशिक्षण दिया। आफरीन बानो, संतोष मुसाफिर, इस्माइल आदि उपस्थित थे। देवी गीत कंचन, ज्योति एवं स्वागत गीत सुनीता, रमिता ने प्रस्तुत किया सभी के प्रति सुफेर सिंह आभार कुशवाहा ने व्यक्त किया।