भदौरा ब्लाक के चार विद्यालयों का जमीनी हकीकत देखने पहुँची जॉच टीम

भदौरा ब्लाक के चार विद्यालयों का जमीनी हकीकत देखने पहुँची जॉच टीम

सेवराई।स्थानीय तहसील क्षेत्र के भदौरा ब्लाक में परिषदीय विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी भदौरा पर भारी अनियमितता के आरोप के बाद जिलाधिकारी द्वारा जांच के आदेश के बाद दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया ।

बुधवार को जांच करने आये खंड शिक्षा अधिकारी रेवतीपुर प्रभाकर यादव ने भदौरा ब्लाक के चार विद्यालयों का जमीनी हकीकत जाना व जांच अधिकारी ने प्रथम दृष्टया अनियमितता की बात को स्वीकार किया ।
भदौरा ब्लाक के सेवराई गांव निवासी भानु सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा पर सुविधा शुल्क लेकर मान्यता दिलाने ,गैर मान्यता के विद्यालयों को चलवाने आदि अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित तहसील दिवस पर देते हुए निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग करते हुए चेतावनी दिया था कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं किया गया तो आत्मदाह करने पर मजबुर होना पड़ेगा । आनन-फानन में जिलाधिकारी ने तत्काल जांच का आदेश जारी करते हुए कार्यवाही का निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कमेटी गठित कर जांच के आदेश के बाद बुधवार को जांच करने पहुंचे सबसे पहले आक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल भदौरा,प्रखर प्रज्ञा विद्यालय भदौरा , जनहित विद्यालय भदौरा ,रमा-रमायन ग्रीन पब्लिक स्कूल फरीदपुर की जमीनी सच्चाई जानने के बाद जांच अधिकारी प्रभाकर यादव ने मीडिया के एक सवाल के जबाब में भदौरा के परिषदीय विद्यालयों में अनियमितता की बात को स्वीकार करते हुए बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया अनियमितता पायी गयी है ।कुछ विद्यालयों में मान्यता तो है लेकिन मानक बिल्कुल नहीं है।कुछ जगह प्राथमिक विद्यालय की मान्यता है लेकिन वहां इण्टर तक की कक्षाएं चलायी जा रही है और कुछ बिना मान्यता का भी विद्यालय चलाये जा रहे हैं जो बिल्कुल गलत है ।