जमानियां। भाकपा (माले) के लोकसभा प्रत्याशी ने प्रचार प्रसार को तेज करते हुए विधानसभा क्षेत्र के गडही, बूढाडीह, राजपुर पोखरा, दुरहिया, धनौता, फुल्ली आदि गांवों में सघन जन सम्पर्क किया तथा फुल्ली चट्टी पर शनिवार को जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी की नितियों के बारे में बताया गया।
जनसभा को संबोधित करते हुए ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि देश में संविधान आरक्षण और लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म करने पर आमादा है भाजपा की मोदी सरकार। कहा कि 2014 के चुनाव में अच्छे दिन लाने, विदेशों में जमा काला धन 100 दिनों में वापस लाने, किसानों की खेती किसानी के संकट को सत्म कर खुशहाली लाने, बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने आदि वादों के साथ सरकार में आयी लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नही किया। हवा हवाई बातों, मिठी बोली भावुक भाषणों से देश में समृद्धि और सम्पन्नता नही आती। इसके लिए निति और सरकार के कार्य करने की दिशा तय करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान आदि की पार्टी है भाकपा माले और यही पार्टी उनके हीतों के लिए आवाज उठा सकती है। अन्य सभी पार्टीयां वोट बैंक की राजनित कर रही है।इस दौरान जगबली राजभर, बुच्चीलाल, महेन्द्र राम, रविन्द्र कुशवाहा आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सैकडों लोग मौजूद रहे।