जमानियां। स्थानीय नगर स्थित परशुराम जमदग्नी ऋषि उर्फ बलुआ घाट पर शुक्रवार को भाजपा की ओर से सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह ने सदस्य बनाकर किया। कैंप में पहुंचे 51 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का प्रथम पुण्यतिथि मनाया गया। विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि आजाद भारत की सबसे बड़ी समस्या धारा 370 और 35 ए को समाप्त कर मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया। मुस्लिम महिलाओं को भी तीन तलाक जैसे कुप्रथा से मुक्ति दिलाकर मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। सदस्यता के कैंप के संयोजक भाजपा नेता श्रवण गुप्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकता हमेशा समाज और देशहित के लिए काम करता है। वह कभी भी अपने व्यक्तिगत हितों को तरजीह नहीं देता यही कारण है कि समाज भाजपा के कार्यकर्ता से प्रभावित होता है। इस मौके पर गणेश वर्मा, राजीव अरुण सिंह, अवधेश सिंह, सुरेश वर्मा, एकराम शाह, कृपाशंकर पांडेय, त्रिवेणी प्रसाद, दिलीप बरनवाल, वेदप्रकाश, मुन्ना पांडेय, आदि मौजूद रहे।