जमानियां। विकास खंड के रायपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार को सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एक वोट से वकिल राम जीत गये और उन्हें सत्ते गल्ले की दुकान के लिए चुन लिया गया। बैठक संपन्न कराने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रही।
रायपुर गांव में कोटे की दुकान के आवंटन के लिए लोग अपने- अपने पक्ष के दावेदार के साथ खडे रहे। वही पुलिस प्रशासन सहित तहसील एवं विकास खंड के आला अधिकारी चुनाव संपंन कराने के लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर ली थी। इस बैठक से पूर्व पुलिस विभाग द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही भी की गयी। जिसमें एक विकलांग को 107/16 के तहत पाबंद करने के मामले में एक उपनिरिक्षक सहित एक सिपाही को एसपी ने निलंबित कर दिया। सोमवार की सुबह खंड विकास अधिकारी नान्हू राम, उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, सीओं डां तेजवीर सिंह, एडीओं पंचायत प्रेम प्रकाश दूबे सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और बैठक की कार्यवाही शुरू की। इस संबंध में उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि बैठक में एक आवेदक पर सहमति नहीं बनी। जिस पर मतदान कराया गया। मतदान में वकिल राम को 241 मत मिले वही हवलदार राम को 240 मत प्राप्त हुए। ग्रामणों के मत के अाधार पर वकिल राम का चयन सस्ते गल्ले की दुकान के लिए कर लिया गया है। बैठक पूरी तरह से शान्तिपूर्ण रही। इस अवसर पर जिला पूति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान पुलिस राम, आपूर्ति निरिक्षक मनोज कुमार सिंह, कोतवाल हेमन्त कुमार सिंह, एडीओ एजी एवं चुनाव के पर्यवेक्षक अंकित कुमार सिंह, सचिव दिपक कुमार आदि मौजूद रहे।
पूर्व में खुली बैठक में अधिकारियों को बनाया गया था बंधक
ज्ञात हो कि पूर्व में 20 नवंबर 2018 को एडीओं पंचायत सहित बैठक के लिए आयी पूरी टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था। जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल और कर्मचारी पहले से मौजूद रहे।
उपजिलाधिकारी ने ली प्राथमिक विद्यालय में क्लास
एसडीएम विनय कुमार समय से पूर्व बैठक के स्थल पर पहुंच गये और प्राथमिक विद्यालय में मौजूद नन्हे बच्चों से समस्याएँ सूनी। जिसके बाद उन्होंने नन्हे बच्चों को पढया और अहम बाते बतायी।