जमानियाँ।क्षेत्र के ग्राम देवढ़ी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के ग्राउण्ड में रविवार को हिन्दुस्तान स्पोर्टिग क्लब देवढ़ी के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच देवढ़ी(गाजीपुर) बनाम इमिलियाँ(बिहार) के मध्य खेला गया।जिसमें इमिलियाँ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुये विजेता की ट्राफी अपने नाम की।
फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने फीता काट कर किया तत्पश्चयात दोनो टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता में 26 टीमों ने भाग लिया।प्रथम सेमीफाइनल मैच देवढ़ी व करहिया के मध्य खेला गया जिसमें देवढ़ी ने फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया तथा द्वितीय सेमीफाइनल मैच इमिलिया बनाम डुहिया के बीच खेला गया जिसमें इमिलिया की टीम फाइनल में प्रवेश करने में सफल हुयी। फाइनल मैच के रोमांचक व कांटे के मुकाबले में इमिलियॉ की टीम ने 23 अंक हासिल किया तथा देवढ़ी की टीम 17 अंक ही बना पायी।इमिलियाँ की टीम ने 6 अंक की बढ़त बनाकर प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया।विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।मैन ऑफ द मैच इमिलियाँ टीम के गुड्डु शर्मा तथा मैन ऑफ द सीरीज देवढ़ी टीम के सत्यम चौधरी रहे।
खिलाड़ीयो का उत्साहबर्धन करते हुये मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि खेल अनुशासन के साथ ही विनम्र बनना सिखाता है।खेल से खिलाडी आगे बढ़ता है वह जीतने व हारने के लिए नही बल्कि क्षेत्र व देश का नाम रोशन करने के लिए खेलता है।अनुशासित खिलाड़ी ही रिश्ते को मजबूत करके तरक्की का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। खिलाड़ी को मजबूत होने के लिए प्रतिदिन कड़ी मेहनत करना होगा।गाँव में खिलाडीयों के पास संसाधन है लेकिन वे मेहनत व लगन से अपनी मजबूत पहचान बना सकते है।युवाओं की जवानी तरासने के लिए होती है व्यर्थ में गवाने के लिए नही होती।आगे श्री सिंह ने कहा कि विकास की दौड़ से हम मिलो दूर होते जा रहे है।सपना दिखाने व दिखने तथा जयकारा लगाने से विकाश नही होता है बल्कि मजबूत सोच व दृढ़ इच्छा शक्ति से विकाश होता है।सार्थक सोच के साथ कार्य करने वाला ब्यक्ति कभी पराजित नही होता है वरन् विकाश के नये आयाम सृजित करता है।
उक्त अवसर पर हीरालाल उपाध्याय,पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह, ग्राम प्रधान देवढ़ी विकास सिंह,प्रधान रामानुज सिंह’बबलू’,प्रधान उमेश यादव,प्रधान बब्बन यादव,प्रधान लल्लन राम,समाजसेवी दीपू सिंह,हवलदार सिंह,उमेश सिंह, रामानुज पाण्डेय,श्यामनरायन सिंह,रामेश्वर सिंह,सुरेन्द्र सिंह,शिवमूरत यादव,सिद्धनाथ सिंह,संजय सिंह,राकेश तिवारी,राहुल वर्मा,आशीष सिंह,कमलेश तिवारी,रिषु सिंह,अखिलेश सिंह,बड़क सिंह,प्रमोद यादव,पंकज यादव,सद्दाम खाँ,टुन्ना यादव,विनय कुमार,बबलू दूबे, मुलायम यादव आदि लोग उपस्थित रहे।निर्णायक की भूमिका पिन्टू यादव व अशोक कुमार तथा कमेन्ट्री की भूमिका जमुना सिंह व विनोद कुमार ने निभाई।