मतगणना हेतु 14 गणना टेबुल व एक आर०ओ०टेबुल निर्धारित

मतगणना हेतु 14 गणना टेबुल व एक आर०ओ०टेबुल निर्धारित

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा कृषि उत्पादन मण्डी समिति जंगीपुर को मतगणना केन्द्र के रूप में अनुमोदित कर दिया गया है।

उक्त आदेश के क्रम में 75 गाजीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 373 जखनियॉ (अ0जा0), 374 सैदपुर (अ0जा0), 375 गाजीपुर, 376 जंगीपुर व 379 जमानियॉ तथा 72 बलिया (आंशिक) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट इस जनपद में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र यथा 377 जहूराबाद व 378 मुहम्मदाबाद के लिए निम्न विवरण के कार्यो हेतु विर्निदिष्ट दिनांक, समय व स्थान नियम किया गया हैं मतदान पश्चात इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा किया जाना।19 मई, 2019 मतदान पश्चात स्थान कृषि उत्पादन मण्डी समिति जंगीपुर के कक्ष संख्या- 1 से 7 तक, मतदाता रजिस्टर फार्म-17 ए व चुनाव से सम्बन्धित अन्य दस्तावेजों की समीक्षा 20 मई, 2019 पूर्वान्ह 11ः00 बजे से कार्य की समाप्त तक स्थान कृषि उत्पादन मण्डी समिति जंगीपुर तथा मतों की गणना 23 मई, 2019 को समय प्रातः 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक स्थान कृषि उत्पादन मण्डी समिति, जंगीपुर में किया जायेगा। जिलाधिकारी के0 बालाजी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 से सम्बन्धित अधिकारियो एवं कर्मचारियो को निर्देशित किया है कि कार्य को सकुशल सम्पन्न समय से करायी जाय। उपरोक्त विवरण के कालम-1 में उल्लिखित कार्य कालम-2 में अंकित दिनांक व समय तथा कालम-3 में अंकित स्थान पर सम्पन्न कराये जायेगे। उक्त के क्रम में यह भी अवगत कराना है कि मतगणना हेतु कल 14 गणना टेबुल एवं 1 आर0ओ0 टेबुल निर्धारित किया गया है, जिस पर आपके मतगणना अभिकर्ताओं को नियुक्त किया जाना है। उन्होने बताया कि टेबुलवार गणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति हेतु प्रारूप-18 भरकर मतगणना अभिकर्ताओं की तीन-तीन फोटोग्राफ सहित प्रस्तावित अभिकर्ताओं को सम्बन्धित सहायक रिटर्निग आफिसर के यहां प्रस्तुत करके सत्यापन करायें ताकि मतगणना के पूर्व पहचान पत्र उपलब्ध कराया जा सके। यहां यह भी सूचित करना है कि सर्वप्रथम निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निग आफिसर) के टेबुल पर पोस्टल बैलेट पेपर्स की गणना की जायेगी।