गहमर।चुनाव आयोग द्वारा चुनाव सम्पन्न कराने में भले ही भारी रकम खर्च की जा रही हो लेकिन अधिकारीयों द्वारा निचले मतदान कर्मियों के उपेक्षा से मतदान कर्मियों ने आक्रोश जताया।
सेवराई के सतराम गंज बाजार मतदान केंद्र पर तीन महिला सहित एक पुरुष शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बतौर बीएलओ लगाया गया था। लेकिन मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं के मतदाता पर्ची देने के लिए केंद्र से 100 मीटर दूर एक बरामदे में बैठाया गया था। आरोप है कि सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक सभी बीएलओ को बैठने और जलपान तक कि कोई व्यवस्था नही दी गयी। मजबूरन सभी बीएलओ को भूखे प्यासे रह कर पूरे दिन लोगो के कोपभाजन का शिकार होते हुए मतदाता पर्ची बनानी पड़ी। उप जिलाधिकारी सेवराई को मतदान अधिकारी द्वारा गई शिकायत के वावजूद किसी भी बीएलओ को लंच पैकेट नही मिला। कुछेक महिला बीएलओ का भूख प्यास से तबियत भी बिगड़ गई। जिसे सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा दवा और पेयजल दिया गया। शासन की इस बत्तीइन्तजामी से बीएलओ में आक्रोश व्याप्त रहा।