मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद का बढ़ाया मान

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद का बढ़ाया मान

सुहवल। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर बढाया मान । स्पोर्टस अधिकारी के पद पर हुआ चयन ।

जनपद के देवकली विकास खंड अन्तर्गत जेवल गाँव निवासी रामदरश यादव के पुत्र चंदन यादव ने मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद एवं गाँव का नाम रौशन किया है, उनका चयन स्पोर्टस अधिकारी के लिए किया गया है ।इसकी जानकारी होते गाँव एवं परिजनों में हर्ष व्याप्त हो गया, लोग एक दूसरे को मिष्ठान खिला अपनी खुशी का इजहार किए ।मालूम हो कि प्रतियोगी ने रेलवे ग्रुप डी का जाब छोड दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में वर्तमान समय में कार्यरत है, मालूम हो कि चंदन यादव की प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा गाँव पर हुई हाईस्कूल की परीक्षा शान्ति निकेतन जेवल में 2005 , इंटरमिएड 2007 में टाउन नेश्नल इंटरकालेज सैदपुर, बी पी ई 2010 में पी जी कालेज गाजीपुर, बी पी एड 2011में क्रिश्चियन कालेज लखनऊ, एम पी एड 2014 गुरू घादीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़, पीजी डिप्लोमा इन 2015 में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से शिक्षा ग्रहण किया ।