मध्याह्न भोजन के गेंहू में मिला कंकड़ व मरा चूहा

मध्याह्न भोजन के गेंहू में मिला कंकड़ व मरा चूहा

कंदवा(चन्दौली)। खाद्य विभाग की घोर लापरवाही से नौनिहालों को एमडीएम बनने वाले गेंहू में कंकड़ व मरा चूहा दिया जा रहा है।इसका खुलासा शनिवार को पई कुसी गांव में गेंहू की सफाई करते समय कंकड़ व मरा चूहा मिलने पर हुआ।

इससे खाद्य विभाग पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।ग्राम प्रधान देवेंद्र राय ने कोटेदार से लेकर उच्चाधिकारियों तक को इस मामले से अवगत कराया। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी मौन साधे हुए हैं।
बरहनी विकास खंड के पई कुसी गांव में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का संचालन होता है। प्राथमिक विद्यालय में 244 व उच्च प्राथमिक विद्यालय में 160 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। दोनों विद्यालयों के बच्चों के मध्यान्ह भोजन के लिए कोटेदार मोहन बिंद ने बीते 23 दिसम्बर को ग्राम प्रधान देवेंद्र राय को पांच कुंतल गेहूं व साढ़े दस कुंतल चावल दिया था। इसमें गेंहू 10 बोरी गेहूं का व 21 बोरी चावल का था। विद्यालय खुलने पर बच्चों के एमडीएम के लिए प्रधान देवेंद्र राय अपने घर पर शनिवार को रसोइयों से राशन को साफ करवा रहे थे। मौके पर गेंहू के पांच बोरे में से दो बोरे में बड़े बड़े कंकड़ व एक बोरे में मरा चूहा और बड़े बड़े कंकड़ मिले।यह देखकर रसोइयां व प्रधान भौचक्के रह गए।ग्राम प्रधान ने कोटेदार व उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया।

इस सम्बंध में जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एमडीएम के गेंहू में कंकड़ व मरा चूहा मिलना वाकई लापरवाही है।इस मामले की जांच कराई जाएगी।