मस्ती से नही भक्ति से होता है कल्याण

मस्ती से नही भक्ति से होता है कल्याण

जमानिया। क्षेत्र के ग्राम बेटावर हनुमान मंदिर के पास चल रहे सात दिवस संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पांचवें दिन सोमवार को भागवत रसिक धनंजय पांडे ने कहा कि मनुष्य का जीवन इस धरा पर मस्ती के लिए नहीं भक्ति के लिए मिला है ।

अपने जीवन को भागवत भक्ति में लगाकर अपना जन्म धन्य करना चाहिए। भागवत भक्ति व संत सेवा से जीव का जीवन धन्य हो जाता है । उन्होंने कहा कि भागवत भक्ति में जो बाधा पड़े उसका त्याग कर देना चाहिए क्योंकि इस कलि काल में भगवान की भक्ति ही जीव के लियेकल्याणकारी है। कथा मे भगवान कृष्ण की मधुर बाल लीलाओ का वर्णन, पूतना उद्धार, ब्रम्हाजी का मोहनाश, कालिया पर कृपा तथा गोवर्धन धारण इत्यादि प्रसंग का विस्तारपूर्वक वर्णन किया।इस दौरान कृष्ण की बाल लीला की झांकी भी पेश की गयी जिसे देख कर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कथा मंच का संचालन अवनीश तिवारी मिंकू ने किया।