गाजीपुर।जनपद स्थित जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण मंगलवार को महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग पंकज कुमार मिश्रा ने किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने ओपीडी, स्टोर, एक्स-रे कक्ष, पुरूष एवं महिला वार्ड, चेक किये तथा दवाओ की उपलब्धता की जानकारी ली तथा वहाँ उपस्थित बच्चो को ओ0आर0एस का घोल पिलाया। महिला चिकित्सालय में एनेस्थिसिया के डाक्टर न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल तैनात कराने का निर्देश
सीएमएस को दिया। प्रवास के उपरान्त दिये जाने वाले लाभांशो को लाभार्थियों के खाते में 48 घण्टे के भीतर भेजने का निर्देश दिया। उसके बाद उन्होनेें सम्बन्धित अधिकारियों संग निरीक्षण गृह लोनिवि के गेस्ट हाउस में
समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होनें अन्तरा, आयुष्मान भारत योजना,जे0एस0एस0 की जानकारी ली ,आशाओ के भुगतान का समय से न होने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल भुगतान करने का निर्देश निर्देश दिया। मौके पर जिलाधिकारी के.बालाजी, उपजिलाधिकारी सदर सत्य प्रिय सिंह, सीएमओ0 जीसी मौर्या, डिप्टी सीएमओ0, महिला सीएमएस0 विनीता जायसवाल, डीपीएम0, एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।