महारैली के द्वारा लोगों को किया गया जागरुक

महारैली के द्वारा लोगों को किया गया जागरुक

गाजीपुर।मिजिल्स रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम के व्यापक प्रचार – प्रसार हेतु जनपद स्तरीय रैली का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी के0बालाजी, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0मौर्या द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
जिसमें विभिन्न स्कूलो के बच्चो द्वारा महारैली का शुभारम्भ लंका मैदान से प्रारम्भ होकर गॉधी पार्क आमघाट तक जाकर समाप्त किया गया।
उक्त रैली मे जनपद के समस्त विद्यालयो के बच्चे, स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन0सी0सी0 कैडेट, एन0एस0एस0 के छात्रो के साथ – साथ , पूर्ण रूप से सुसज्जीत दो वाहन रैली के आगे एवं रैली के पीछे पूरे साउण्ड सिस्टम के साथ व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए पूरे जनपद मे भ्रमण किये।
जिलाधिकारी के0बालाजी ने समस्त विद्यालयो के शिक्षको एवं बच्चो को धन्यवाद देते हुए 09 माह से 15 वर्ष तक के बच्चो को मिजिल्स रूबेला के टीके अवश्य लगवाये, जिससे कि आने वाली नवजात पिढ़ी स्वस्थ हो एवं उक्त टीके से किसी प्रकार का हानि नही होना है। यह बिमारी बहुत ही खतरान बिमारी है जो इससे बचाव हेतु जनपद में टीम द्वारा इस बिमारी को शत् प्रतिशत मुक्त करना है। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने बताया कि खसरा/रूबेला जानलेवा रोग है। मिजिल्स अत्यधिक संक्रामक वायरल रोग है प्रतिवर्ष इस संक्रामक रोग से लगभग 134200 बच्चो की मृत्यु हो जाती है। जिसमे भारत का योगदान 36 प्रतिशत (49200) है । रूबेला भी एक संक्रामक बीमारी है जब यह गर्भवती महिला को संक्रमित करता है तो यह विशेष रूप से प्रथम तिमाही मे जन्मजात रूबेला सिंन्डोम ( सीएसआर) होने की संभावना को बढावा देता है, जिससे गर्भपात/ जन्मजात मोतियाबिन्द/ जन्मजात बहरापन/ ह्दय रोग/ माइको्रसिफैली/ मानसिक मंदता आदि का कारण बन सकता है। एक अनुमान के अनुसार लगभग 40 से 50 हजार सीएसआर के मामले सिर्फ भारत मे होते
है। 2020 तक भारत सरकार ने मिजिल्स को खत्म करने एवं कंजिनिटल रूबेला सिंन्डोम को कंट्रोल करने के लिये एक बडे पैमाने पर चरणबद्व तरीके से टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है जिसमे 09 माह से लेकर 15 वर्ष तक की उम्र के समस्त बच्चो को कवर करने के उपरान्त इसको नियमित टीकाकरण मे खसरा रूबेला ( एम0आर0 ) को सम्मलित कर दिया जायेगा। उत्तर प्रदेश मे 10 दिसम्बर 2018 से लगभग 7.7 करोड बच्चो को कवर करने का लक्ष्य के साथ एम0आर0वी0सी0 अभियान को शुरू किया जाना है। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागो के अर्न्तविभागीय समन्वय स्थापित करते हुये इस अभियान की शतप्रतिशत सफलता सुनिश्चित किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी को समस्त तहसील एवं ब्लाको पर सम्बन्धित अधीक्षक एवं प्रभारी अधिकारी से समन्यव कर रैली का आयोजन किया गया है। समस्त सामु0/प्राथ0 स्वा0 केन्द्रो पर भी रैली का आयोजन किया जा रहा है। विनोद अग्रवाल,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष/प्रतिनिधी,अध्यक्षा,नगरपालिका के द्वारा समस्त नागरिको एवं समस्त वर्गो के लोगो से उक्त कार्यक्रम मे सहयोग कर सफल बनाने हेतु अपील किया गया।
डा0 जी0सी0मौर्या मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा नवजातो को लगने वाले टीके से 02 तरह से फायदे होने के सम्बन्ध मे बताया गया। उक्त टीकाकरण कार्यक्रम 10 दिसम्बर 2018 से 17 जनवरी 2019 तक चलाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम मे सभी वर्गो से सहयोग की अपील की गयी है। डा0 आर0 के सिन्हा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा जनपद मे मिजिल्स रूबेला के के टीके का लक्ष्य लगभग 1300000 बच्चो का है , जिनके प्रतिरक्षण हेतु प्रतिदिन लगभग 480 टीमो को लगाया गया है। जिनके द्वारा बच्चो का प्रतिरक्षण का कार्य किया जायेगा। डा0 पंकज एस0एम0ओ0 डब्लू एच0 ओ0 के द्वारा मिजिल्स रोग के सिन्ड्रोम के बारे मे बिस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पूरे विश्व मे लगभग 134000 बच्चो की मौत केवल मिजिल्स से होता है जिसके उन्मूलन हेतु 2020 तक टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। समस्त जनपदवासियो से अपील की गयी कि सभी वर्गो के लोग व्यक्तिगत रूप से भागिदारी कर उक्त कार्यक्रम को सफल बनावे। इस कार्यक्रम में उपस्थित डा0 के0के0 वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, एन0एच0एम0, प्रभुनाथ, अनिल कुमार, अशोक कुमार, विवेक राय, अभिषेक राय, संजीव
कुमार सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, शोभनाथ यादव, राजेश कुमार,यूनिसेफ प्रतिनिधी मिनाक्षी, अमित राय, विजय श्रीवास्तव,आदि ने प्रतिभाग किया।