महाविद्‍यालय के अर्दली को मिली धमकी

महाविद्‍यालय के अर्दली को मिली धमकी

जमानियां। क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू पीजी कालेज के अर्दली कमलेश प्रसाद ने बुधवार को थाना में तहरीर देकर अपनी जान माल के सुरक्षा की गोहार लगाई। जिस पर कोतवाल ने सुरक्षा का आश्वासन दिया।

पीड़ित अर्दली कमलेश प्रसाद ने बताया कि महाविद्‍यालय के प्रबंधक लछिराम यादव द्वारा तहसील दिवस में प्रार्थना दिया गया था कि महाविद्यालय के अस्पताल कि जमीन पर अवैध कब्ज है। जिसको लेकर तहसील के कर्मचारी मंगलवार को जांच में पहुंचे थे। मुझे प्रबंधक की ओर से मौका दिखाने का निर्देश दिया गया था। जिस पर मैंने तहसील के कर्मचारियों को मौका मुआयना कराया। जिसके बाद सभी लौट गये। शाम को जब मैं महाविद्‍यालय का कालेज गेट बंद कर रहा था तो मुझे कुछ लोगों ने घेर लिया और एक ने सीने पर बंदूक तान कर धमकी दिया कि अगर अस्पताल का भवन खाली हुआ तो तुम्हें और तुम्हारे मैनेजर को गोली मार दिया जायेगा। जिस पर किसी तरह मैं जान बचा कर वहां से भाग निकला। धमकी देने वाले लोग मनबढ़़ किस्म के है इनके भय से मैं विद्यालय नहीं जा रहा हूँ। उन्होंने बताया कि घटना की लिखित तहरीर कोतवाली में दी गयी है। इस संबंध में चौकी प्रभारी आरके ओझा ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। मामला महाविद्‍यालय के अस्पताल में अवैध कब्जे का है। बंदूक निकालने वाली बात गलत है। मामले कि जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को बुलवाया गया है।