महाविद्यालय के प्राचार्य को सौपा मांग पत्र

महाविद्यालय के प्राचार्य को सौपा मांग पत्र

जमानिया। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्‍यालय के अनुमोदित शिक्षक संघ ने मंगलवार को विभिन्न मांगों से संबंधित मांग पत्र महाविद्‍यालय के प्राचार्य डॉo शरद कुमार को सौपा।

इस दौरान संघ की अध्यक्ष डां नीतू सिंह ने कहा कि महाविद्‍यालय मे ग्यारह स्ववित्तपोषित प्राध्यापक है। कहा कि वेतन विसंगति‚ नियुक्ति तिथि से इपीएफ कटौती‚ सेवा का विस्तरण व अवशेष वेतन के भुगतान न करने आदि से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि यदि महाविद्‍यालय मांगों को मानता है तो शिक्षकगण महाविद्‍यालय कार्य स्थगन को वापस लेकर कार्य पर लौट जाऐंगे। महामंत्री डां जितेन्द्र सिंह ने कहा कि छात्र–छात्राओं का पढाई का नुकसान हो रहा है। हम प्राध्यापक इससे भलिभांति अवगत है लेकिन महाविद्‍यालय को भी समझना चाहिए कि प्राध्यापक को भी जिविकोपार्जन के लिए धन की आवश्यकता है। कार्यक्रम के आखिर में प्राचार्य को पत्रक सौंपा गया।  इस अवसर पर डां अंगद प्रसाद तिवारी‚ डां ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव‚ डां प्रदीप यादव‚ डां अरूण कुमार सिंह‚ डां संजय राय‚ डां मातेश्वरी प्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे।