महावीर झंडे के साथ निकाला बुढ़वा मंगल का जुलूस

महावीर झंडे के साथ निकाला बुढ़वा मंगल का जुलूस

दिलदारनगर। देवस्थान प्रबंध समिति दिलदारनगर की ओर से महावीरी झंडा के साथ ऐतिहासिक बुढ़वा मंगल का जुलूस दिलदारनगर गांव स्थित श्री हनुमान मंदिर से जोश-खरोश के साथ मंगलवार को निकाला गया जुलूस में शामिल हाथी घोड़े और ऊंट एक तरफ जहां जुलूस में शोभा बढ़ा रहे थे। वह हनुमान जी की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। हर कोई अबीर गुलाल से नहाया नजर आया। गंगा जमुनी तहजीब का परिचय देते हुए  हर जाति धर्म के लोग जुलूस की  मस्ती में  पूरी तरह से चूर दिखे।

दिलदारनगर गांव स्थित श्री हनुमान मंदिर पर सुबह 8 बजे से ही लोगों के पहुंचने का काम शुरू हो गया 10 बजे तक बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए मंदिर में पूजन अर्चन के बाद जुलूस रवाना हुआ । जुलूस में आगे हनुमान जी की सवारी के साथ लोग महावीरी झंडा लहराते हुए चल रहे थे। जुलूस में हाथी घोड़ा भी शामिल थे। जुलूस में शामिल युवा बैंड बाजे और डीजे की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे । ढोल नगाड़े के बीच बूढ़े भी खूब उमंग में थे। उनके द्वारा बीच-बीच में जोगीरा सा -रा -रा -रा बोले जाने से वातावरण पूरी तरह से होलीमय में बन जा रहा था। जुलूस जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे उसमें लोगों की संख्या में वृद्धि भी होती गई। जुलूस दिलदारनगर गाँव होते हुए बिन्दपुरवा, दिलदारनगर  थाना, बाजार, यूनियन बैंक, रामलीला मैदान, निरहू का पूरा, चट्टी रेलवे क्रॉसिंग, दुर्गा मंदिर होते हुए देर शाम मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस जिस रास्ते से भी गुजर रहा था, उसे देखने के लिए लोग घरों के छत ऊपर पहुंच जा रहे थे। जुलूस के बीच से गुजरने वाले लोगों पर जुलूस में शामिल हुआ। अबीर गुलाल की बौछार करते रहे। जुलूस में सभी समुदाय के लोग शामिल रहे। जुलूस में गाना कुशवाहा, उर्मिलेश पांडेय, रणजीत यादव, मुन्नू सिंह, रितेश सिंह, अविनाश जायसवाल, सुमन यादव, सुरेश कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से दिलदारनगर प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार श्रीवास्तव के साथ गहमर, नगसर, सुहवल, जमानिया थाना मौजूद रहे।

दिलदारनगर। बुढ़वा मंगल जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। जिसको लेकर प्रशासन मुस्तैद रहता है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए। कई लोग हाथी के साथ ही ऊंट पर सवार थे। अचानक कहीं विद्युत तार टूटकर ना गिरे या जुलूस में शामिल झंडा लहराने वाले का झंडा विद्युत तार स्पर्श न हो इसको ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग ने सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखा।