माँ काली का श्रद्धा पूर्वक किया गया पूजा

माँ काली का श्रद्धा पूर्वक किया गया पूजा

देवकली(गाजीपुर)। सावन मास मे दॆवी आपदाओं से राहत दिलाने के लिए ग्रामीण अंचलों मे डीह बाबा व काली माता मंदिर पर धार चढाने के बाद पूरे गाँव का भ्रमण किया जाता है ताकि पूरे वर्ष तक दॆवी आपदा,महामारी तथा पशुओं मे रोगो का प्रकोप न हो ग्राम के चारों तरफ भ्रमण करके धार,पूजन,हवन करने कि परम्परा है। लोगो का मानना है कि इससे पूरे वर्ष तक गांव की सुरक्षा होती हॆ।
इसी क्रम मे देवकली मे पुजारी सीताराम कुशवाहा के नेतृत्व मे हाथ मे कलश,ध्वज लेकर दर्जनो युवको ने बैण्ड बाजे के साथ जयघोष करते हुए पूरे ग्राम का भ्रमण करके मंदिरो मे पूजन हवन किया। इस अवसर पर वालेश्वर पाण्डेय, सागर चौरसिया, भोनू यादव, वेदप्रकाश गुप्ता, अवधेश कुशवाहा, जगलाल यादव, संसारी यादव, आदित्य यादव आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।